भरतपुर में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 1661 पर पहुंचा कुल आंकड़ा

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:46 PM IST

corona positive patients, भरतपुर न्यूज़
भरतपुर में सामने आए 24 नए कोरोना मरीज ()

भरतपुर में गुरुवार को 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,661 हो गई है. इनमें से 1,405 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, 37 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जिले में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल हैं. इनमें से सर्वाधिक मरीज सेवर के केंद्रीय कारागार में पाए गए हैं. ऐसे में जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1661 हो गई है.

भरतपुर में सामने आए 24 नए कोरोना मरीज

पढ़े: प्रदेश से रूठा मानसून, लेकिन जून में हुई औसत से ज्यादा बारिश...अब मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि गुरुवार को मिली रिपोर्ट के तहत जिले में 24 और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमें से 14 मरीज सेवर के केंद्रीय कारागार, 3 मरीज बयाना और 7 मरीज भरतपुर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में मिले हैं. भरतपुर शहर में गिरीश विहार कॉलोनी, संजय नगर, दही वाली गली, मछली मोहल्ला और प्रताप कॉलोनी में कोरोना मरीज मिले हैं.

वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिले में कोविड-19 जागरूकता अभियान के द्वितीय चरण में राजकीय और निजी संस्थानों के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई गई हैं.

पढ़े: जुलाई अंत तक होगा राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार: रघुवीर सिंह मीणा

गौरतलब है कि जिले में अब तक 1661 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 1405 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 37 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. साथ ही कोविड केयर सेंटर में 46 मरीज और आरबीएम अस्पताल में 75 मरीज भर्ती हैं.

राजस्थान में 18662 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 350 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद कुल आंकड़ा 18 हजार 662 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार को 9 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 430 पर पहुंच गया है. राजस्थान में अब तक कुल 8 लाख 54 हजार 274 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के कुल 3284 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.