ETV Bharat / state

Bharatpur Petrol Pump Loot: तीन दिन में दो पेट्रोल पंप लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 3:47 PM IST

भरतपुर में 2 पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों (Bharatpur Petrol Pump Loot case) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर पूर्व में कई मामलों में मुकदमें दर्ज हैं.

Bharatpur Petrol Pump Loot case
Bharatpur Petrol Pump Loot case

भरतपुर. जिला पुलिस ने नगर कस्बे में 3 दिन में दो पेट्रोल पंपों को लूटने की वारदातों को (Bharatpur Petrol Pump Loot case) अंजाम देने वाले दो बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक बदमाश दो वारदात से 22 दिन पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आए थे. पुलिस ने घटना के बाद बदमाशों को धर दबोचा है.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि नगर कस्बे में 21 सितंबर और 23 सितंबर को (Accused of Bharatpur Petrol Pump Loot arrested) पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात हुई थी. मामले में कामां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह, डीग एएसपी रघुवीर सिंह कविया, सीओ नगर रोहित मीना और सीओ डीग आशीष के सुपरविजन में नगर, पहाड़ी, कैथवाड़ा, खोह थाना समेत क्यूआरटी, एसओजी और थाने की टीम (करीब 100 जवानों) की टीम तैयार की गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आरोपी नगर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू और सीकरी के बरखेड़ा का निवासी आरोपी नरेश पुत्र बलराम को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन दिन में दो पेट्रोल पंप लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पढे़ं. Bharatpur ATM Theft: बेखौफ बदमाश, एटीएम उखाड़ ले उड़े 33 लाख

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ मनोज के खिलाफ लूट, चोरी, नकबजनी के कुल 18 मामले दर्ज हैं. जबकि नरेश के खिलाफ चोरी व नकबजनी के पूर्व में 3 मुकदमें दर्ज हैं. वहीं आरोपी जीतू उर्फ जीतेंद्र उर्फ मनोज वारदात से 22 दिन पहले 30 अगस्त को ही जेल से बाहर आया था. साथ ही जीतू ने सोशल मीडिया पर थाना नगर क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप मालिकों को 20 हजार रुपए प्रति माह न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

Last Updated :Sep 25, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.