ETV Bharat / state

Woman climbs mobile tower in Barmer: विवाहिता चढ़ी मोबाइल टावर पर, भरण पोषण और मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 1:38 PM IST

barmer latest news, Rajasthan Hindi News
मोबाइल टावर पर महिला

बाड़मेर जिले में (Woman climbs mobile tower in Barmer) एक महिला मोबाइल के टावर पर चढ़ गई. महिला अपने पति से भरण-पोषण मुआवजा की मांग पूरा नहीं होने पर मोबाइल टावर पर चढ़ गई. बाद में पुलिस के आश्वासन पर महिला टावर से उतर गई.

बाड़मेर. जिले के चौहटन इलाके में एक महिला मोबाइल के टावर पर (Woman climbs mobile tower in Barmer) चढ़ गई. जिसके बाद सनसनी मच गई. आसपास के लोगों का जमावड़ा हो गया. घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई. जिसके बाद चौहटन थाना पुलिस पहुंची ऐसा बताया जा रहा है कि महिला पति से भरण पोषण और मुआवजे की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गई.

जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह ही अचानक की मीरा देवी नामक महिला आत्महत्या की धमकी देकर निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गई. जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. महिला यह मांग कर रही थी कि लंबे समय से वह पति से भरण-पोषण मुआवजा की मांग कर रही है लेकिन उसे कोई हर्जाना नहीं मिल रहा है. इसी से तंग और परेशान होकर मोबाइल टावर पर चढ़ी है.

पढ़ें-बाड़मेर : JIO मोबाइल टावर पर कार्यरत टेक्नीशियन की मौत, कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और गांव के बड़े बुजुर्ग टावर के नीचे पहुंचे कई घंटों की समझाइश करने के बाद महिला को आश्वासन दिया गया. जिसके बाद महिला मोबाइल टावर से नीचे उतरी. ऐसा बताया जा रहा है कि पति और विवाहिता के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसको लेकर मामला भी दर्ज है. न्याय नहीं मिलने के चलते विवाहिता मोबाइल टावर पर चढ़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.