ETV Bharat / state

बस में छेड़छाड़ करने पर पुलिस कांस्टेबल को युवतियों ने मारा चांटा, Video Viral

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:13 PM IST

बाड़मेर में बस में युवतियों को छेड़ने का आरोप में पुलिस कांस्टेबल को युवतियों ने चांटा जड़ दिया. कांस्टेबल को चांटा मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Barmer news, police constable slapping
पुलिस कांस्टेबल की युवतियों ने की धुनाई

बाड़मेर. एक पुलिस कांस्टेबल पर बस में युवतियों को छेड़ने का आरोप लगा है. जिसके बाद युवतियों ने पुलिस कांस्टेबल को सबक सीखाई और चांटा मारा. कांस्टेबल को चांटा मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पिछले 2 दिनों से राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो रोडवेज परिवहन बस का है, जिसमें वर्दीधारी पुलिस कांस्टेबल को लोग भला बुरा कह रहे हैं. लोग पुलिस कांस्टेबल पर आरोप लगा रहे है कि उसने बस में सवार युवतियों के साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद वीडियो में लड़कियों ने कांस्टेबल की धुनाई की. इस तरीके की दो-तीन वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं.

पुलिस कांस्टेबल को चांटा मारने का Viral Video

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को जोधपुर से बाड़मेर बस आ रही थी. इसी बस में दो युवतियां और अन्य सवारियां थी. युवतियों का आरोप है कि बस में पुलिस कांस्टेबल लगातार उन्हें घूर रहा था. इतना ही नहीं यह भी पूछ लिया कर मैडम आप कहां जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. आरोपी को पकड़ने गए पुलिस जवान की चोर ने उंगली चबाई, अस्पताल में भर्ती

युवतियों ने पता बताने से मना किया तो कांस्टेबल ने फोन निकाला और कहा कि मैं छापा पड़वा दूंगा. युवतियों का आरोप है कि कांस्टेबल नशे में धुत था. इस पूरे मामले में युवतियों की ओर से किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन वीडियो बनाने के बाद बाड़मेर के एसपी दीपक भार्गव ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 24, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.