Viral Video: देव झुलनी एकादशी पर हुई कहासुनी तो युवक ने किया कुछ ऐसा, कि...

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 8:38 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 3:44 PM IST

Viral Video

धार्मिक समारोह (Religious Event) में अपनी शान दिखाने वालों की तादाद कम नहीं होती. शान दिखाने की होड़ में कई बार बात कहासुनी से शुरू होकर हाथापाई तक पहुंच जाती है. बाड़मेर में देव झुलनी एकादशी (Dev Jhulani Ekadashi) के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ और इस करतूत का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया.

बाड़मेर: जिले के मंडली थाना इलाके के तालाब पर धार्मिक कार्यक्रम (Religious Event) के दौरान एक युवक ने आपसी कहासुनी को कुछ अलग ही रूप दे दिया. उसने जुबानी जंग को अलहदा रंग दिया. हवा में फायरिंग कर (Firing In The Air) दी. अचानक हुए इस हवाई फायरिंग पर सब हैरान हो गए. दहशत का माहौल बना गया. मामला बिगड़ता देख फायर करने वाला युवक मौके से फरार हो गया.

पुष्कर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 6 महिला और 2 युवक गिरफ्तार

फिल्मी अंदाज में आए और पिस्तौल लहरा गए

जानकारी के अनुसार जिले के मंडली थाना इलाके में देव झुलनी एकादशी (Dev Jhulani Ekadashi) पर ग्रामीण गांव के तालाब पर इकट्ठा थे. गांव की महिलाएं और बच्चे भी धार्मिक कार्यक्रम (Religious Event) को देखने के लिए जमा थे. इसी दौरान बुलेट पर सवार (Bullet) होकर चार युवक आए. मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने लगे तभी उनमें आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.तभी बुलेट सवार एक युवक ने पिस्तौल तानकर हवा में फायरिंग (Firing In Air) कर दी.

Viral Video

फरार हुए बदमाश, ग्रामीण पहुंचे पुलिस के पास

जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया वहीं पास में ही खड़े ग्रामीणों ने युवक के पास से पिस्टल को छीन ली और घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन युवक मौके से फरार हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुख्य आरोपी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है. पुलिस ने पिस्तौल और बाइक कब्जे में ले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated :Sep 18, 2021, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.