ETV Bharat / state

बाड़मेर: पुलिस की गाड़ी चलाते नाबालिग का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:10 PM IST

बाड़मेर में नाबालिग द्वारा पुलिस की गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है.

video of a minor driving a police car goes viral in barmer,  minor driving a police car in barmer
पुलिस की गाड़ी चलाते नाबालिग का वीडियो वायरल

बाड़मेर. जिले में नाबालिग द्वारा पुलिस की गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाड़मेर पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी नजर आ रही है. नाबालिग के पुलिस गाड़ी चलाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

एसपी ने वीडियो के जांच के आदेश दिए हैं

पढ़ें: उदयपुर में बिजली विभाग की लापरवाही, किसान को भेजा 3 करोड़ से ज्यादा का बिल

जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं. इस पूरे मामले में अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है लेकिन यह बात एकदम साफ है कि यह पुलिस की जीप इस समय बाड़मेर जिले के धोरीमना इलाके के हाईवे पर पेट्रोलिंग में लगी हुई है.

इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर कानून के रखवाले किस तरीके से कानून की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वायरल वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग पुलिस से पूछ रहे हैं कि क्या पुलिस के लिए कानून होता है या नहीं. इस वीडियो ने बाड़मेर पुलिस की जबरदस्त तरीके से किरकिरी करा दी है. पुलिस अब इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह वीडियो कब का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.