ETV Bharat / state

बाड़मेर: सूने मकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना...नकदी, आभूषण समेत लाखों का सामान किया पार

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 5:46 PM IST

सरहदी जिले बाड़मेर में चोरियों की वारदातें इन दिनों थमने का नाम नहीं ले रही. आए दिन अज्ञात चोर व रात के अंधेरे में सूने मकानों और दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.

Rajasthan latest news,  Barmer Latest News
बाड़मेर में चोरियों की वारदात

बाड़मेर. बाड़मेर में इन दिनों चोरियों की वारदात आए दिन लगातार सामने आ रही है. ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों ने गुरुवार देर रात शहर में एक रहवासी मकान में हाथ साफ करते हुए नकदी, आभूषण समेत लाखों का सामान पार कर दिये. इस पूरे वारदात को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है.

बाड़मेर में चोरियों की वारदात

मामला कोतवाली थाना इलाके के शास्त्रीनगर से सामने आया है, जहां गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी समेत घरेलू सामान पर हाथ साफ कर लिया. घटना की सूचना पर शहर कोतवाल प्रेमप्रकाश समेत पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित मकान मालिक नरपत पुत्र केशाराम सुंवासिया ने बताया कि उनके किसी रिश्तेदार के देहात के बाद घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे. इसी बात का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जब वह वापस घर पहुंचे तो मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था। जिसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

पढ़ें- बाड़मेर में हिरण का शिकार करते शिकारी को रंगे हाथों ग्रामीणों ने दबोचा...

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस के अनुसार सोने-चांदी के आभूषणों, नकदी, बर्तन और घरेलू सामान समेत कारीबन ढाई लाख का सामान गायब हुआ है. इसी बात का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जब वह वापस घर पहुंचे तो मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था. वहीं, सोने-चांदी के आभूषणों, नकदी, बर्तन और घरेलू सामान समेत लाखों का सामान गायब था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.