मोदी के मंत्री कैलाश चौधरी की भविष्यवाणी, राजस्थान में हो सकते हैं इसी साल विधानसभा चुनाव

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 5:51 PM IST

Barmer news, Kailash Chaudhary

पंजाब में सियासी घमासान के बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) ने राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने की भविष्यवाणी की है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में जबरदस्त तरीके से टकराव है.

बाड़मेर. मोदी सरकार (Modi Government) के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर दौरे पर हैं. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब कांग्रेस मे मचे सियासी घमासान के बीच राजस्थान कांग्रेस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके के हालात कांग्रेस में हैं. सीपी जोशी को दिल्ली बुलाया गया है. कांग्रेस में जबरदस्त तरीके से टकराव है. ऐसे में हो सकता है राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव हो सकता है.

चौधरी ने जमकर कांग्रेस की गहलोत सरकार (Gehlot Government) के दो मंत्रियों के विधानसभा में आपस में भेजने को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सरकार के दो मंत्री आपस में ही विधानसभा में बैठ जाते हैं और विधानसभा अध्यक्ष आहत होकर विधानसभा को स्थगित कर देते हैं. इस बात की ओर इशारा है कि राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. ऐसे में संभव है कि यह सरकार कभी भी गिर सकती है.

मंत्री कैलाश चौधरी का चुनाव को लेकर बयान

यह भी पढ़ें. अलवर में UP स्क्रीनिंग कमेटी प्रभारी भंवर जितेंद्र: CM योगी पर किया बड़ा हमला, बोले - वहां सुपारी लेकर लोगों को मारती है सरकार

इस दौरान चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान की जनता को वादा करके सरकार में आई थी वो वादा पूरा नहीं हुआ है चाह किसानों का ऋण माफ हो या अन्य वादे हो ऐसे में अब राजस्थान की जनता पूरी तरीके से बीजेपी के पक्ष में है.

इस दौरान चौधरी ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे व्यक्ति के कहने पर पंजाब के सीएम को हटा दी है. जिसका सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से है. मतलब साफ है कि कांग्रेस की नीतियों में पाकिस्तान के प्रति हमदर्दी है और वह ऐसे ही लोगों को आगे लाना चाहती है.

Last Updated :Sep 19, 2021, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.