ETV Bharat / state

स्थानीय हुनरमंद बुनकरों को स्वावलंबी बनाने के लिए वोकल फॉर हैंडलूम होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री चौधरी

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत मंगलवार को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का उपयोग करने की अपील की. जिससे स्थानीय कारीगरों को लाभ मिल सके.

barmer news, rajasthan news
केंद्रीय मंत्री ने लोगों से स्वदेशी हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का उपयोग करने की अपील

बालोतरा (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के तहत लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का उपयोग करने की अपील की है, ताकि स्थानीय कारीगरों और बुनकरों का लाभ हो सके.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि परम्परागत स्वदेशी भारतीय हैंडलूम और हस्तशिल्प में सैकड़ों सालों का गौरवशाली इतिहास समाहित है. ये हम सभी के लिए एक प्रयास होना चाहिए कि हम भारतीय हैंडलूम और हस्तशिल्प का अधिक से अधिक उपयोग करें और इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात भी करें.

कैलाश चौधरी ने कहा कि हमारे स्थानीय हुनरमंद बुनकरों की विशेष विधा को अपेक्षित गति मिले और ये वर्ग स्वावलंबी होने के साथ-साथ समृद्ध भी हो. इसके लिए हमें वोकल फॉर हैंडलूम होना ही चाहिए.

पढ़ें- बाड़मेर: चौहटन में 20 घंटे से लगातार हो रही बारिश अब पड़ने लगी भारी

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारतीय हैंडलूम और हस्तशिल्प की समृद्धि और विविधता के बारे में दुनिया जितना जानेगी, उतना ही हमारे स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को लाभ होगा. चौधरी ने कहा कि भारत के लघु उद्योग में हैंडलूम उत्पादों की समृद्ध परंपरा हुनरमंद बुनकरों के प्रयत्नों से सदैव ही श्रेष्ठ रही है. इस मेहनती वर्ग के हुनर को हम वोकल फॉर हैंडलूम के माध्यम से विश्व के समक्ष लाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.