ETV Bharat / state

पुलिस स्मृति दिवस 2020 : बाड़मेर में शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 12:42 PM IST

पुलिस स्मृति दिवस पर बुधवार को बाड़मेर पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने दो मिनट का मौन रखकर पुष्पचक्र अर्पित किए.

पुलिस शहीद दिवस 2020, Police Martyr Day 2020
शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

बाड़मेर. कोरोना महामारी के बीच बुधवार को देशभर में पुलिस शहीद दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बाड़मेर पुलिस लाइन मैदान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसक दौरान कार्यक्रम के अतिथि पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने मातमी धुन के साथ जवानों की परेड का निरीक्षण किया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने देशभर के शहीद पुलिस जवानों का नाम लेकर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किए.

पुलिस शहीद दिवस 2020, Police Martyr Day 2020
शहीद जवानों के लिए फायर

कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने हवा में दो फायर किए. पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के प्रतीक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रदांजलि दी. इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, उपअधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, महावीर प्रसाद सहित विभिन्न थानों के थानाधिकारी और पुलिस के जवानों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.

पढ़ें- नकली विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार बांग्लादेशी गिरफ्तार...सामने आई चौंकाने वाली बात

श्रद्धांजलि सभा के बाद पुलिस लाइन स्कूल में लगी शहीद मानाराम की मूर्ति को अतिथियों और उनके परिजनों ने माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा परेड पौधारोपण और रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी उपलक्ष्य में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में शहीद दिवस मनाया गया. जहां पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई और इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया.

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

264 पुलिस अधिकारियों और जवानों की शहादत को याद कर दी गई श्रद्धांजलि

वहीं डूंगरपुर में पुलिस शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग की ओर से शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर देशभर में पिछले एक साल में शहीद हुए 264 पुलिस अधिकारियों और जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गणपति महावर सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने अमर जवान स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए और शहीद हुए पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बलों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान एसपी कालूराम रावत ने परेड का निरीक्षण किया. एसपी रावत ने देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों और अर्धसैनिक बलों के शहीद होने वाले 264 पुलिस अधिकारियों और जवानों के पद नाम बोलकर सम्मान दिया.

पढ़ें- किसान आंदोलन के कारण 10 त्योहारी स्पेशल रेल सेवाएं रद्द, यहां जानें पूरी जानकारी

परेड में भाग ले रहे पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों ने शोक सस्त्र कर सिर झुका कर दो मिनट का मौन धारण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. परेड में शामिल पुलिस बैंड ने लास्ट पोस्ट, राउज और रिवेली की धुन बजाई. शहीद दिवस पर परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों के लिए तीन-तीन राउंड फायर किए. इस मौके पर आयोजित समारोह में एसपी रावत ने कहा कि हमारी ओर से देश के शहीदों को श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शो को आत्मसात करते हुए देश सेवा की प्रेरणा लें. उन्होंने कहा कि इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्य के उच्चतम परंपराओं का प्रतीक है और कर्तव्य निष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है. इसलिए हमें भी उनके सेवा कार्यो का अनुसरण करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.