ETV Bharat / state

बाड़मेर: मालाणी एक्सप्रेस बंद होने के आदेशों के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 9:48 PM IST

बाड़मेर में पिछले दिनों रेलवे ने मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर जोधपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने का निर्णय लिया. जिसके बाद शहर के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. इनका कहना है कि मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने का रेलवे का निर्णय न्यायोचित नहीं है.

बाड़मेर मालाणी एक्सप्रेस खबर, barmer malani express news
मालाणी एक्सप्रेस बंद होने के आदेशों के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश

बाड़मेर. रेलवे प्रशासन ने पिछले दिनों मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर जोधपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने का निर्णय लिया. जिसके कारण जिले की जनता रेलवे प्रशासन से नाराज है. इनका कहना है कि मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाना अच्छी बात है लेकिन बाड़मेर से जुड़ी वर्षों पुरानी मालाणी एक्सप्रेस को बंद करना न्यायोचित नहीं होगा.

मालाणी एक्सप्रेस बंद होने के आदेशों के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश

26 लाख की आबादी वाले बाड़मेर से जयपुर और दिल्ली के लिए रेल मार्ग मौजूद है. इस मार्ग से बाड़मेर जिला मुख्यालय के साथ ही बालोतरा कस्बे तथा एयर फोर्स, आर्मी, बीएसएफ के जवान यात्रा करते हैं. बाड़मेर में शीघ्र ही रिफाइनरी स्थापित हो रही है. ऐसे में यहां आवागमन करने के लिए एकमात्र साधन मालाणी एक्सप्रेस है. हर दिन हजारों यात्री इस ट्रेन से यात्रा करते हैं. वहीं, मंडोर एक्सप्रेस की समय सारणी आमजन के लिहाज से सहुलियत भरा नहीं है. जयपुर जाने वाले यात्रियों को ये ट्रेन रात 10 बजे जयपुर छोड़ेगी, जो सुविधाजनक नहीं है. ऐसे में लोगों की मांग है कि मालाणी एक्सप्रेस का संचालन जनहित में यथावत रखा जाए.

पढ़ें: यह भी पढ़े: गोडसे वाले बयान पर बोलीं प्रज्ञा- झूठ के बवंडर में छिप गई सच्चाई

बता दें कि मालाणी एक्सप्रेस हर रोज शाम 5:45 बजे बाड़मेर से रवाना होती है और दूसरे दिन 11:15 बजे नई दिल्ली छोड़ देती है. जिससे जिले की जनता को बड़ी सहूलियत है. जबकि मंडोर एक्सप्रेस का समय बाड़मेर से दोपहर 2:30 बजे से सुबह 6:40 पर नई दिल्ली पहुंचने का है. जिससे कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Intro:बाड़मेर

मालाणी एक्सप्रेस के बंद होने के आदेशों के बाद लोगों में जबरदस्त तरीके का आक्रोश, मालाणी एक्सप्रेस के बंद करने के आदेश पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया


मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर जोधपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने की रेलवे के निर्णय के बाद बाड़मेर के लोगों में जबरदस्त तरीके से आक्रोश है बाड़मेर के लोगों का कहना है कि मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाना अच्छी बात है लेकिन बाड़मेर से जुड़ी वर्षों पुरानी मालाणी एक्सप्रेस को बंद करना न्यायोचित नहीं होगा ऐसे में मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखा जाए मंडोर एक्सप्रेस का समय मालाणी एक्सप्रेस से अलग है ऐसे में जयपुर व दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों को भारी असुविधा होगी


Body:26 लाख की आबादी वाले बाड़मेर के लिए बाड़मेर जयपुर और जयपुर दिल्ली का रेल मार्ग ही आमजन के लिए उपलब्ध है बाड़मेर रेल मार्ग पर बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा शहर के साथ-साथ एयर फोर्स आर्मी बीएसएफ से तभी आते हैं तथा बाड़मेर तेल गैस खोज एवं उत्पादन का देश का सबसे बड़ा क्षेत्र है शीघ्र ही रिफाइनरी स्थापित हो रही है जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के कार्य कर रहे हैं इनके लिए एकमात्र साधन मालाणी एक्सप्रेस है साथ ही बाड़मेर से प्रतिदिन हजारों लोग सरकारी कर्मचारी इस साधन का उपयोग करते हैं बाड़मेर से सैकड़ों विद्यार्थी अन्य शहरों जयपुर दिल्ली में अध्यनरत है उनके लिए सुगम आवागमन का साधन मालाणी एक्सप्रेस है मंडोर एक्सप्रेस की समय सारणी जनता के हित में नहीं है जयपुर जाने वाले यात्रियों को रात्रि 1:00 बजे जयपुर छोड़ेगी जो सुविधाजनक नहीं है बाड़मेर के लोग पुरजोर तरीके से मालाणी एक्सप्रेस का संचालन जनहित मे यथावत रखा जाए



Conclusion:हर रोज शाम 5:45 बजे बाड़मेर से मालाणी एक्सप्रेस रवाना होती है 17 30 घंटे का सफर के बाद दूसरे दिन 11:15 बजे नई दिल्ली छोड़ देती है यह कहे कि बाड़मेर की जनता के लिए इससे बेहतर ट्रेन का कोई समय हो नहीं सकता हर रोज शाम 5:45 बजे बाड़मेर से रवाना होकर 7:08 बजे बालोतरा रात 9:35 बजे जोधपुर और सुबह 4:50 जयपुर और 11:15 बजे पुरानी दिल्ली छोड़ देती है जबकि मंडोर एक्सप्रेस का समय बाड़मेर से दोपहर 2:30 बजे है जोधपुर शाम 7:25 बजे जयपुर रात 12:50 बजे और नई दिल्ली सुबह 6:40 बजे पहुंचेगी मालाणी एक्सप्रेस से 3 घंटे कम समय में नई दिल्ली पहुंचाएगी इस समय से लोगों को परेशानी होगी इसी वजह से लोग विरोध कर रहे हैं आपको बता दें कि मालाणी एक्सप्रेस की शुरुआत बाड़मेर से 2004 में हुई थी तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने बाड़मेर जोधपुर ब्रॉडगेज रेल लाइन का शुभारंभ किया था बाड़मेर की ब्रॉड गेज लाइन पर चलने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन है 15 साल पुरानी इस तरह से बाड़मेर की भावनाओं से जुड़ी हुई है क्योंकि बाड़मेर की वजह से इस ट्रेन का नाम भी मालाणी रखा गया था लेकिन अब रेल मंत्रालय की ओर से बाड़मेर से दिल्ली तक चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी 15 मार्च से बंद कर मंडोर एक्सप्रेस को चलाने का फैसला किया है

बाईट- कमल सिंघल , व्यापारी

बाईट- सरिता ,शहरवासी

बाईट- छोटू सिंह पवार , शहरवासी

बाईट- मोहित , व्यापारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.