ETV Bharat / state

Murder in Barmer: दोस्त ही बन गए दुश्मन, 3 दोस्तों ने युवक को जमकर पीटा...इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 11:11 PM IST

barmer latest news , Rajasthan Latest News
बाड़मेर पुलिस

बाड़मेर जिले (Barmer District) की चौहटन थाने की रबासर गांव में दोस्त ही दुश्मन बन गए. तीन दोस्तों ने एक युवक को झांसे में लेकर पहले बुलाया और फिर जमकर मारपीट की. मारपीट में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले की चौहटन थाने की रबासर गांव में दोस्त ही दुश्मन बन गए ,अपने दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार वसाल खान को मंगलवार देर रात्रि 3 दोस्तों ने झांसे में लेकर अपने पास बुलाया और उसके बाद लाठियों और हथियारों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार मृतक वसाल खान के पिता ने चौहटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी बेटे को 15 नवंवर को रात्रि के समय में तीन दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पिता ने युवक को उपचार के लिए सांचौर ले गए. जहां से गंभीर हालत में गुजरात रेफर कर दिया गया. इसी दौरान इलाज के दौरान 16 तारीख को मौत हो गई. जिसके बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए चौहटन मोर्चरी लाया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार कुछ युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद में इलाज करवाया जा रहा था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पिता की रिपोर्ट के आधार पर दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों या कुछ और कारण हत्या के हो सकते हैं. यह तो जांच में ही सामने आएगा.

पढ़ेंः बदमाश की 'फायरिंग' : बदमाश राजू मांजू का वीडियो वायरल...नई गन का ट्रायल करते आ रहा नजर, दूसरी गैंग को मैसेज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया हत्या करने का मामला लग रहा है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. 3 दोस्तों पर हत्या करने का आरोप है.

Last Updated :Nov 17, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.