ETV Bharat / state

बाड़मेर में चोरों का आतंक, दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:22 PM IST

प्रदेश में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. वहीं, बाड़मेर में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास ही चोरों ने दो जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft incidents in Rajasthan, बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें
बाड़मेर में चोरों ने दो जगहों पर दियो चोरी की वारदात को अंजाम

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब तो जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से महज कुछ दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. रविवार की रात चोरों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास ही खड़े एक ठेले के ताले तोड़कर गैंस से भरे सिलेंडर को पार कर दिया.

बाड़मेर में चोरों ने दो जगहों पर दियो चोरी की वारदात को अंजाम

इसी तरह चोरों ने दूसरी घटना चौधरी रोड स्थित भंवरलाल मुक्त लाल अग्रवाल आर्यन पर दुकान के ताले तोड़कर करीबन 25 हजार की नकदी पार कर दी. बाड़मेर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस की रात की गश्त को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें- दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जला ट्रक चालक

दरअसल, बीते कई दिनों से बाड़मेर में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. बीती रात चोरों ने बाड़मेर में दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 25 हजार की नकदी ले उड़े तो वहीं दूसरी जगह 1 सिलेंडर से भरे गैंस को चोरी कर लिया. चोरों ने बाड़मेर के सिणधरी रोड स्थित भंवरलाल मुक्त लाल अग्रवाल आर्यन स्टोर पर दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे करीबन 25 हजार की नकदी को पार कर लिया. जिसके बाद पीड़ित ने सदर थाने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.