ETV Bharat / state

बाड़मेर: बालोतरा में सेना के ट्रक में लगी अचानक आग, कोई हताहत नहीं

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:53 PM IST

बाड़मेर के बालोतरा में खट्टू टांकली के समीप सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई. इससे गाड़ी में भरा सामान जल गया. वहीं हादसे में कोई हताहत होने की सुचना नहीं है. बताया जा रहा है कि रविवार रात सैन्य टीम की टुकड़ी दुदवा से बाड़मेर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सेना की ट्रक में आग लग गई.

Barmer news, army truck, बाड़मेर समाचार, सेना की टुकरी
बालोतरा में सेना के ट्रक में लगी अचानक आग

बालोतरा (बाड़मेर). खट्टू टांकली के समीप सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई. इससे गाड़ी में भरा सामान जल गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि रविवार रात सैन्य टीम की टुकड़ी दुदवा से बाड़मेर की तरफ जा रही थी. इस दौरान खट्टू टांकली के समीप शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक ट्रक में आग लग गई, इस पर जवानों और आस-पास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. तब तक वाहन में रखा सामान जलकर राख हो गया.

बालोतरा में सेना के ट्रक में लगी अचानक आग

जानकारी के अनुसार सेना की एक यूनिट बाड़मेर की ओर जा रही थी. घटना की जानकारी मिलने पर दुदवा चौकी प्रभारी खंगाराराम गोदारा मय जाब्ता के साक मोके पर पहुंचे. वहीं ग्रामीण कुम्भाराम जाणी और टैक्टर चालक हरजीराम बेनीवाल ने सेना के टेंकर और पानी के टेंकर से आग बुझाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

वहीं आग की लपटें देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मोके पर जुटने लगे. साथ ही बार-बार दमकल विभाग को सूचना देने के बाद भी समय पर दमकल नहीं पहुंच पाई. जिससे ट्रक का अधिकतर हिस्सा जल गया. घटना के बाद हाइवे के दोनों ओर जाम की स्तिथि नजर आई. बता दें कि सेना के ट्रक के ड्राइवर ने सूझबूझ से सड़क के बीच चल रहे ट्रक को साइड में किया. जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया.

Intro:
rj_bmr_sena_tark_lagi_aag_avb_rjc10097


शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक सेना के ट्रक में लगी आग

बालोतरा | खट्टू टांकली के समीप सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई। इससे गाड़ी में भरा सामान जल गया, गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। रविवार रात सैन्य टीम की टुकड़ी दुदवा से बाड़मेर की तरफ जा रही थी। इस दौरान खट्‌टू टांकली के समीप शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक ट्रक में आग लग गई, इस पर जवानों व आस पास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब तक वाहन में रखा सामान जलकर राख हो गया। Body:जानकारी के अनुसार सेना की एक यूनिट बाड़मेर की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर दुदवा चौकी प्रभारी खँगाराराम गोदारा मय जाब्ता मोके पर पहुंचे। वही बता दे कि ग्रामीण कुम्भाराम जाणी व टैक्टर चालक हरजीराम बेनीवाल ने सेना के टेंकर व अपने पानी के टेंकर के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। लपटे देख बडी संख्या में ग्रामीण भी मोके पर जुटने लगे। वही बार बार दमकल विभाग को सूचना देने के बाद भी समय पर दमकल नही पहुंच पाई। जिससे ट्रक का अधिकतर हिस्सा जल गया। घटना के बाद हाइवे के दोनों ओर जाम की स्तिथि नजर आई। बता दे कि सेना के ट्रक के ड्राइवर ने सूझबूझ से सड़क के बीच चल रहे ट्रक को साइड में किया। ओर आग ने विकराल रूप ले लिया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.