ETV Bharat / state

बाड़मेर में एक और आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 11:03 PM IST

बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने का एक और मामला सामने (Sabal Singh Bhati RTI activist Attacked) आया है. स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाशों ने कार्यकर्ता से मारपीट कर उसके हाथ-पांव तोड़ दिए और सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

Sabal Singh Bhati RTI activist Attacked
Sabal Singh Bhati RTI activist Attacked

बाड़मेर. जिले में स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा (RTI activist Attacked in Barmer) हमला करते हुए उसके हाथ-पैर तोड़ दिए. हमले के बाद उसे सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में आरटीआई कार्यकर्ता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित, कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बाड़मेर उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता सबल सिंह भाटी पर हमले की (Sabal Singh Bhati RTI activist Attacked) सूचना मिली थी. सबल सिंह का इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. उनसे बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई है. उन्होंने बताया कि मलवा क्षेत्र में स्कॉर्पियो में सवार चार-पांच बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की है. भाटी के हाथ-पांव फ्रैक्चर हैं. अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें. RTI activist attacked in Barmer: क्रूरतापूर्वक पैरों में सरिया घुसाया फिर कीलें ठोकी, घटना ने पकड़ा तूल...जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार हरसाणी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सबल सिंह भाटी शनिवार को अपने गांव से बाड़मेर की तरफ कार से जा रहे थे. इस दौरान पीछा कर रहे स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनकी कार को कई बार टक्कर मारी. जिससे कार सड़क से नीचे उतर गई. इसके बाद बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ हमले कर दिए. बदमाश घायल अवस्था में भाटी को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने सबल सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचित किया. बता दें दिसंबर 2021 में बाड़मेर जिले में कुछ हमलावरों ने आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदरा पर भी जानलेवा हमला कर दिया था. हमलावरों ने अमराराम का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे अमानवीय यातनाएं दी थी.

Last Updated :Oct 16, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.