ETV Bharat / state

KBC कर्मवीर एपिसोड से लौटी 'रूमा देवी' का बालोतरा में स्वागत

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:37 AM IST

बाड़मेर के बालोतरा में केबीसी कर्मवीर एपिसोड से ग्रामीण विकास चेतना संस्थान बाड़मेर की अध्यक्ष रूमादेवी का नाहटा अस्पताल के मीटिंग हॉल में रविवार को स्वागत किया गया. इस दौरान काफी लोगों की भीड़ जुटी रही.

barmer news, ग्रामीण विकास चेतना संस्थान, अध्यक्ष पवन नाहटा

बालोतरा (बारमेर). ग्रामीण विकास चेतना संस्थान बाड़मेर की अध्यक्ष रूमा देवी 'कौन बनेगा करोड़पति' के कर्मवीर एपिसोड में मुंबई से भाग लेकर बालोतरा लौटी हैं. ऐसे में उनके लिए नाहटा अस्पताल के मीटिंग हॉल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. अस्पताल के पीएमओ डॉ. बलराज सिंह पंवार ने कहा कि जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने में रूमा देवी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.

केबीसी से लौटी रूमादेवी का नाहटा अस्पताल में स्वागत

महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष पवन नाहटा ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया. वहीं पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और हस्तकला को बढ़ावा देने से हजारों महिलाओं को रोजगार मिला है.

पढ़ें- बाड़मेर जिला मुख्यालय और बालोतरा में रक्तदान शिविर आयोजित

परिहार ने चेतना संस्थान के महासचिव विक्रम सिंह गोदारा का साफा और माला पहनाकर बहुमान किया. इस अवसर पर ग्रामीण जीवदया संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल प्रजापत, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन पारस भंडारी, सुरेश गोठी, जवेरी लाल मेहता, भंवरलाल चोपड़ा, दिलीप गहलोत, गंगा परिहार, कविता, खुशबू ने मालाओं से स्वागत किया. इस पुरे आयोजन का संचालन प्रधानाचार्य मदनलाल ने किया.

Intro:rj_bmr_rumadevi_savagat_avb_rjc10097

केबीसी कर्मवीर एपिसोड से लौटी रूमादेवी का बालोतरा में स्वागत

बालोतरा - ग्रामीण विकास चेतना संस्थान बाड़मेर की अध्यक्ष रूमा देवी के कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में मुंबई से भाग लेकर बालोतरा लौटने पर नाहटा अस्पताल के मीटिंग हॉल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। Body:नाहटा अस्पताल के पीएमओ डॉ. बलराज सिंह पंवार ने कहा कि मरु जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने में रूमा देवी की भूमिका रही है। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष पवन नाहटा ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर बहुमान किया। पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं हस्तकला को बढ़ावा देने से हजारों महिलाओं को रोजगार मिला है। परिहार ने चेतना संस्थान के महासचिव विक्रम सिंह गोदारा का साफा व माला पहनाकर बहुमान किया। इस अवसर पर ग्रामीण जीवदया संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल प्रजापत, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन पारस भंडारी, सुरेश गोठी, जवेरी लाल मेहता, भंवरलाल चौपड़ा, दिलीप गहलोत, गंगा परिहार, कविता, खुशबू ने मालाओं से स्वागत किया। संचालन प्रधानाचार्य मदनलाल ने किया

बाइट - रूमा देवीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.