ETV Bharat / state

सड़क पार कर रही बच्ची को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 3:08 PM IST

बाड़मेर में बुधवार को सड़क पार कर रही एक बच्ची को ट्रक ने टक्कर मार (Road Accident in Barmer) दी. हादसे में बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Road Accident in Barmer
Road Accident in Barmer

बाड़मेर. जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. जहां एक ट्रक ने सड़क पार कर रही 6 साल की मासूम बच्ची को टक्कर मार (Road Accident in Barmer) दी. हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद आसपास के लोग घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बाड़मेर रेफर कर दिया. इस दौरान बीच रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलने पर गडरारोड पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- डोईवाला के लालतप्पड़ में अनियंत्रित होकर पलटी बस, चार यात्री घायल, एक राजस्थान का...

एएसआई तामलराम ने बताया कि 6 वर्षीय पवनी पुत्री हेमाराम मेघवाल निवासी उपरबा गांव बुधवार को अपने खेत से घर जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने उसे टक्कर (Road Accident in Barmer) मार दी, जिससे बच्ची की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. तामलराम ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.