ETV Bharat / state

बाड़मेर: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में दौरा

author img

By

Published : May 12, 2020, 5:15 PM IST

बाड़मेर के बायतु में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दो दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने टिड्डियों के प्रकोप क्षेत्र और भोजासर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर वहां के हालात जाने.

curfew areas in baytu, Harish Chaudhary visited baytu
curfew areas in baytu

बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बायतु विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रहे. जहां उन्होंने टिड्डियों के प्रकोप क्षेत्र का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके साथ ही शीघ्र सहायता पहुंचाने का आश्वासन भी दिया.

इसके अलावा उन्होंने भोजासर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर कोरोना के वर्तमान हालातों का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित सभी कोरोना वॉरियर्स से कोरोना नियंत्रण के लिए जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही कोरोना वॉरियर्स का उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में दौरा

राजस्व मंत्री चौधरी ने पिछले दिनों में भोजासर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ली. कोरोना वॉरियर्स ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने प्रशासन का पूरा सहयोग करने वाले सभी ग्रामीणों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ें: CM गहलोत की VC में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, विधायकों और सांसदों ने लगाई भीड़, नहीं पहने मास्क

उन्होंने उपस्थित लोगों से राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से सहायता में कोई कमी नहीं रखी जा रही है. फिर भी इस समय हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह कोरोना महामारी का मुकाबला करने के इस अभियान में अपनी ओर से हर संभव मदद करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.