ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : कौन हैं चित्रा सिंह जो सिवाना में घूंघट में कर रहीं चुनावी प्रचार? जानिए यहां

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 12:55 PM IST

बाड़मेर के सिवाना विधानसभा सीट पर कर्नल मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहीं हैं. वो घूंघट की आड़ में गांव-गांव में प्रचार करती दिख रहीं हैं.

Chitra Singh public relations with in Veil
चित्रा सिंह घूंघट में कर रहीं चुनावी प्रचार

चित्रा सिंह घूंघट में कर रहीं चुनावी प्रचार

बाड़मेर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. जिले के सिवाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहीं हैं. चित्रा सिंह घूंघट की आड़ में गांव के बड़े बुजुर्गों के बीच पहुंचकर अपनी बात रखते हुए प्रचार-प्रचार कर रहीं हैं.

गांव-गांव में कर रहीं प्रचार : कांग्रेस ने कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल को सिवाना से प्रत्याशी बनाया है, जबकि वो जैसलमेर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में पार्टी के इस फैसले के बाद मानवेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल कर लिया है. नई जगह होने के चलते उन्होंने प्रचार-प्रसार को भी तेज कर दिया है. इसमें उनकी पत्नी चित्रा सिंह खुद मोर्चा संभालते हुए स्टार प्रचारक बनी हुईं हैं. चित्रा घूंघट निकाल कर क्षेत्र के बड़े-बुजुर्गों के बीच जाकर प्रचार कर रहीं हैं. चित्रा सिंह को सिवाना की पूर्व प्रधान गरिमा सिंह राजपुरोहित का भी साथ मिल रहा है.

पढ़ें : Rajasthan assembly Election 2023 : मानवेंद्र सिंह बोले- हर चुनाव में होती है चुनौती, राहुल गांधी के कहने पर आया सिवाना

'लोगों में बहुत उत्साह है और वो बदलाव चाहते हैं. हमें यहां बहुत सहयोग मिल रहा है. सिवाना हमारे लिए नई जगह नहीं है. हम पहले से जुड़े हुए हैं, क्योंकि हम सिवाना के पास जसोल गांव के निवासी हैं.'
- चित्रा सिंह

सड़क निर्माण में हुई खानापूर्ति : चित्रा सिंह ने बताया कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. यहां सबसे प्रमुख पानी की समस्या है. बालिका शिक्षा को लेकर भी कार्य करने की जरूरत है. जनता ने आशीर्वाद दिया तो हमारा यही प्रयास रहेगा कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए. पूर्व प्रधान गरिमा सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सिवाना में विकास के लिए प्रयास किए जाएंगे. यहां सड़कों के निर्माण के लिए अब तक खानापूर्ति हुई है. यहां पानी-बिजली की बड़ी समस्या है. बता दें कि चित्रा सिंह दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल की पुत्रवधू और कर्नल मानवेंद्र सिंह की पत्नी हैं. परंपरा के अनुसार चित्रा सिंह आज भी घूंघट निकालतीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.