ETV Bharat / state

Lockdown: बाड़मेर की इस भामाशाह ने जरूरतमंदों के लिए 4 हजार राशन सामग्री पैकेट से भरा ट्रक प्रशासन को सौंपा

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 6:46 PM IST

बाड़मेर में लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई भामाशाह आगे आ रहे हैं. ऐसे में भारत विकास परिषद की सदस्य और समाजसेवी प्यारी देवी और उनके परिवार ने मिलकर राहत सामग्री के 4 हजार पैकेट से भरा एक ट्रक बाड़मेर जिला प्रशासन को सौंपा. जिसे विधायक और कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाई.

गरीबों के राशन सामाग्री वितरण, राजस्थान लॉक डाउन, Ration distribution of the poor
भामाशाह प्यारी देवी ने प्रशासन को दिया राशन साम्रागी का ट्रक

बाड़मेर. कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में भामाशाह भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री खाना सहित कई प्रकार से सहयोग कर अपना योगदान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान के बाद से ही बाड़मेर में भामाशाह लगातार आगे आ रहे हैं और गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए खाने के साथ खाद्य सामग्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष ने भी अपना योगदान दे रहे हैं.

4 हजार राशन सामग्री पैकेट से भरा ट्रक प्रशासन को सौंपा

गुरुवार को भारत विकास परिषद की सदस्य और समाजसेवी का प्यारी देवी उनके पति सरवन कुमार और उनके पुत्र विक्रम की ओर से एक ट्रक में राहत सामग्री के 4 हजार पैकेट बाड़मेर जिला प्रशासन को सौंपा. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, विधायक मेवाराम जैन और नगर परिषद सभापति दिलीप माली की उपस्थिति रहें. इन पैकेटे में 5 किलो आटा और मसाले आदि शामिल हैं. लॉकडाउन के दौरान यह खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंद परिवारों को दिए जाएंगे. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और विधायक मेवाराम जैन ने राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये पढ़ेंः कोरोना से लड़ने के लिए कितना मुस्तैद बाड़मेर जिला अस्पताल, विधायक और कलेक्टर ने लिया जायजा

इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर में भामाशाह बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. चाहे आर्थिक रूप से हो या फिर जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री भेंट कर, हर तरह से भामाशाह बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में किसी को भी भूखा नहीं सोने देने का संकल्प लिया है, जिसको लेकर भामाशाह भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में इस परिवार ने 4 हजार राशन सामग्री के पैकेट जिला प्रशासन को सौंपे.

भामाशाह प्यारी देवी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीब जरूरतमंद लोगों को लेकर टीवी और समाचार पत्रों में देख रहे है. ये देखकर महसूस हुआ क्यों ना हम इन परिवारों की मदद करें. इसलिए आज हमने क्या यह खाद्य सामग्री प्रशासन को दी है. हम उम्मीद करते हैं कि, प्रशासन जल्द से जल्द यह जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.