ETV Bharat / state

बाड़मेरः पटवारी के निलंबन के आदेश को रद्द कराने के लिए विरोध शुरू, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 9:34 PM IST

बाड़मेर के बालोतरा में कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी के निलंबित आदेश को रद्द कराने के लिए प्रजापत समाज और पटवार संघ ने बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि  जिला कलेक्टर ने पचपदरा पटवारी महेंद्र प्रजापत को तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है, जो गलत है.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
बाड़मेर न्यूज, barmer news

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी के निलंबित आदेश को रद्द कराने के लिए प्रजापत समाज और पटवार संघ ने बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि जिला कलेक्टर ने पचपदरा पटवारी महेंद्र प्रजापत को तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है. जिसको लेकर विरोध शुरू हुआ है.

पटवारी के निलंबित आदेश को रद्द कराने के लिए विरोध शुरू

प्रजापत समाज ने निलंबित आदेश को वापस लेने की बात की और कहा कि यदि निलम्बन को वापस नहीं लिया गया तो प्रजापत समाज इसके लिए पुर जोर से विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन करेगा. मामले के अनुसार जिला कलेक्टर ने पचपदरा पटवारी महेंद्र प्रजापत को तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है, वहीं मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा कलेक्टर कार्यालय बाड़मेर किया गया.

जिला कलेक्टर अंशदीप ने गुरुवार को आदेश जारी कर राज्य सरकार की डी आई एल आर एमपी अंतर्गत तरमीम कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेश की पालना नहीं करने पर पटवारी महेंद्र प्रजापत को निलंबित किया गया. उसके बाद से ही राजस्थान पटवार संघ उप शाखा पचपदरा के बैनर तले राजस्व कार्मिकों ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपकर पटवारी महेंद्र प्रजापत के निलंबन को निरस्त करने की मांग की.

पढ़ें- जैसलमेर: साधारण सभा की बैठक, भाजपा पार्षदों का हंगामा

उन्होंने बताया कि महेंद्र प्रजापत पटवारी पचपदरा को निलंबित किया गया है. वर्षों से पेंडिंग तरमीम जो पटवार मंडल पचपदरा की लगभग 6 हजार से अधिक थी, उसे पटवारी पचपदरा महेंद्र प्रजापत द्वारा जहां तक संभव है, रात-दिन मेहनत कर पूरा किया गया.

वहीं विवादित एक खसरे की तरमीम पेडिंग है, जो खातेदार के मध्य न्यायालय में विचाराधीन है. इससे पूर्व महेंद्र प्रजापत सिवाना के पटवार मंडल धारणा और मिठौड़ा में कार्यरत थे, जहां शत-प्रतिशत तरमीम तथा सेगरीगेशन कार्य पूर्ण कर जिले की पहली ऑनलाइन तहसील घोषित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. ऐसे कर्मठ कार्मिक को इस प्रकार लक्ष्य बनाकर निलंबित किया जाना उचित नहीं है. उन्होंने पटवारियों के निलंबन आदेश को निरस्त करने की मांग की, इसके अभाव में शुक्रवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी.

Intro:rj_bmr_patvari_nilmbn_virod_shuru_avbb_rjc10097


पटवारी के निलंबित आदेश को रद्द कराने के लिए विरोध शुरू


बालोतरा- कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी के निलंबित आदेश को रद्द कराने के लिए प्रजापत समाज व पटवार संघ ने बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सोंपा। बता दें कि जिला कलेक्टर ने पचपदरा पटवारी महेंद्र प्रजापत को तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है । जिसको लेकर विरोध शुरू हुआ है। प्रजापत समाज ने निलंबित आदेश को वापस लेने की बात की ओर कहा कि यदि निलम्बन को वपड नही लिया गया तो प्रजापत समाज इसके लिए पुर जोर से विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन करेेेगा। Body:मामला ये है कि जिला कलेक्टर ने पचपदरा पटवारी महेंद्र प्रजापत को तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है, वहीं मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा कलेक्टर कार्यालय बाड़मेर किया गया। जिला कलेक्टर अंशदीप ने गुरुवार को आदेश जारी कर राज्य सरकार की डी आई एल आर एमपी अंतर्गत तरमीम कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने व उच्चाधिकारियों के आदेश की पालना नहीं करने पर पटवारी महेंद्र प्रजापत को निलंबित किया। उसके बाद सेे ही राजस्थान पटवार संघ उप शाखा पचपदरा के बैनर तले राजस्व कार्मिकों ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपकर पटवारी महेंद्र प्रजापत के निलंबन को निरस्त करने की मांग की। Conclusion:उन्होंने बताया कि महेंद्र प्रजापत पटवारी पचपदरा को निलंबित किया गया है। वर्षों से पेंडिंग तरमीम जो पटवार मंडल पचपदरा की लगभग 6000 से अधिक थी, उसे पटवारी पचपदरा महेंद्र प्रजापत द्वारा जहां तक संभव है, रात-दिन मेहनत कर पूरा किया गया। विवादित एक खसरे की तरमीम पेडिंग है, जो खातेदार के मध्य न्यायालय में विचाराधीन है। इससे पूर्व महेंद्र प्रजापत सिवाना के पटवार मंडल धारणा व मिठौड़ा में कार्यरत थे, जहां शत-प्रतिशत तरमीम तथा सेगरीगेशन कार्य पूर्ण कर जिले की पहली ऑनलाइन तहसील घोषित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। ऐसे कर्मठ कार्मिक को इस प्रकार लक्ष्य बनाकर निलंबित किया जाना उचित नहीं है। उन्होंने पटवारियों के निलंबन आदेश को निरस्त करने की मांग की। इसके अभाव में शुक्रवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।


बाईट 1 - राहुल प्रजापत
बाईट 2 - गौतम कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.