ETV Bharat / state

बाड़मेर जिला जेल में भूख हड़ताल पर बैठे कैदी, VIDEO हुआ वायरल

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:04 AM IST

बाड़मेर जिला कारागृह के कैदियों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने जेल प्रशासन पर सही से कोरोना जांच नहीं करवाने सहित कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे होने की भी बात कही है.

बाड़मेर जेल, Rajasthan news
जिला कारागृह वीडियो वायरल

बाड़मेर. जिला कारागृह में बढ़ते संक्रमित कैदियों की संख्या देखते हुए जिला कारागृह को अस्थाई कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है. इसी बीच बुधवार की देर शाम सोशल मीडिया पर आइसोलेट हुए कैदियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे जेल प्रशासन पर सही से इलाज नहीं करवाने सहित कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

जिला कारागृह का वीडियो वायरल

बाड़मेर में बुधवार को जिला कारागृह में 126 बंदियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद पूरे प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया. सभी पॉजिटिव कैदियों को जेल में ही अलग बड़े हॉल में आइसोलेट कर दिया गया लेकिन बुधवार को बाड़मेर जेल के कैदियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन सहित जिला कलेक्टर के जेल निरीक्षण पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर जिला कारागृह में 126 बंदी कोरोना पॉजिटिव, जेल को बनाया अस्थाई कोविड केयर सेंटर

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में कैदी जेलर सुमेर सिंह गुर्जर पर आरोप लगा रहे हैं कि वे उनकी जांच नहीं करवा रहे हैं और ना ही उन्हें भर्ती करवाया जा रहा है. साथ ही कैदियों का आरोप है कि जेलर सुमेर सिंह कैदियों को गुगरा घाटी जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं. इसके अलावा कैदी वीडियो के जरिए कुछ अधिकारियों से जेल के अंदर बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने की भी बात कर रहे हैं. इसके अलावा एक बंदी ने वीडियो जारी कर यहां तक कह दिया है कि वह तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे, जब तक उनकी जायज मांगें मानी नहीं जाती. साथ ही उसने जेलर और एक अन्य पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

सुबह में ही बाड़मेर जिला कलेक्टर ने किया था जेल का निरीक्षण

बता दें कि बुधवार को ही बाड़मेर जिला कलेक्टर समेत पुलिस के अधिकारियों ने जेल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. ऐसे में जेल के बंदियों के पास मोबाइल आखिर कैसे पहुंचा, यह सबसे बड़ा सवाल है. क्या कैदियों के साथ मारपीट की जा रही है? क्या बंदी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं ? क्या कोविड-19 में बंदियों का सही उपचार नहीं किया जा रहा है ? वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो के बारे में अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

इस वायरल वीडियो की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.