ETV Bharat / state

बाड़मेर: पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:59 PM IST

बाड़मेर की मंडली थाना पुलिस ने तीन दिन पहले हुई 5 लाख 17 हजार 720 रुपये की चोरी के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों को पास से चोरी की रकम को बरामद किया है. आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

disclosure of theft in Barmer, theft in Barmer
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

बालोतरा (बाड़मेर). भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी की एक कंपनी में 3 दिन पहले एक चोरी की घटना सामने आई थी. जिस में अज्ञात चोरों ने अस्थायी कैंप की खिड़की को तोड़कर लॉकर में रखे 5 लाख 17 हजार 720 रुपए चोरी कर लिए थे. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुई पूरी रकम को बरामद किया है.

दरअसल मंडली थाना क्षेत्र में भारत माला परियोजना ढाढणिया से मेघावास निर्माणाधीन सड़क पर काम चल रहा है. ऐसे में रामदेव नगर रोड़वा कला में वीसीएल कंपनी का अस्थायी कैंप में 17 जनवरी को रात्रि में अज्ञात चोरों ने खिड़की तोडकर ऑफिस में रखी 5 लाख 17 हजार 720 रुपयों को पार कर दिया था. जिसको लेकर वीसीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास सक्सेना ने मंडली थाने में रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने 3 दिनों में ही इस चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में रामदेव नगर रोडवां कलां निवासी आरोपी किशोर कुमार और अशोक कुमार पुत्र मालाराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए गए रुपये बरामद करने मे सफलता हासिल की है.

वारदात का ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं बारीकी से निरीक्षण कर संदिग्ध पैरों के निशान के आधार पर कंपनी में काम करने वाले ऐसे लोगों के बारे में जानकारी संकलित कर संदिग्ध किशोर कुमार व अशोक कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ की, तो दोनों आरोपियों ने इस वारदात को करना स्वीकार किया. जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 लाख 17 हजार 720 रुपये व लॉकर को तोड़ने में प्रयुक्त लोहे के सरिए को बरामद किया गया.

पढ़ें- धौलपुर: अवैध शराब ले जा रहे शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आरोपी अशोक कुमार बीए के विद्यार्थी हैं. जिन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.