बाड़मेर : कई बाइकें चोर करने वाला निकला नाबालिग, दो खरीदने वाले भी गिरफ्तार...9 बाइक बरामद

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:59 PM IST

barmer crime news

राजस्थान के बाड़मेर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. आए दिन शहर के मुख्य इलाकों से बाइक चोरी हुई थी. अब इस मामले में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के साथ ही दो चोरी के वाहन खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 9 मोटरसाइकिल बरामद की है.

बाड़मेर. बाइक चोरी के खिलाफ कार्रवाई में बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नाबालिग के साथ ही दो चोरी के वाहन खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बाड़मेर शहर के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन और पालिका मार्केट से लेकर कई अन्य इलाकों पर पिछले एक महीने से दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी.

ऐसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगातार बाड़मेर पुलिस पर दबाव बढ़ रहा था और इसी को लेकर बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कोतवाली पुलिस की अलग से टीम बनाई जो कि बाइक चोरों पर नजर रख रही थी. आखिरकार जांच अधिकारी ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया.

क्या कहा थानाधिकारी ने...

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने कई बाइक बेच दी है, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने रानी गांव से खुमान सिंह तारातरा मठ से पताराम देवासी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी के अनुसार बाड़मेर शहर में बाइक चोरी की कई जाएंगे हैं. उन्हीं में से एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें नाबालिक लड़का लगातार चोरी की वारदातों को रेलवे स्टेशन से लेकर अस्पताल तक अंजाम देता था.

पढ़ें : अलवर : खैरथल में आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, कोरोना बना मौत का कारण

उससे पूछताछ की गई तो 9 बाई के बरामद हुई है. वहीं, दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है. अब लगातार इन सबसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में और बरामद की की कोशिश की जा रही है. ऐसा बताया ज्यादा है कि नाबालिग एस मौज के लिए लगातार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. बाइक चुराने के बाद ओने पौने दामों में बाइक को बेचकर मौज मस्ती करता था, लेकिन अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है कि इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.