ETV Bharat / state

बाड़मेर: पाइप लाइन बिछाने की गति धीमी होने से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी हालात जस के तस

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:13 AM IST

बाड़मेर शहर में पेयजल की किल्लत की समस्याओं के बीच जलदाय विभाग ने प्रभावित इलाकों में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया है. वहीं विभागीय अधिकारियों के मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से संबंधित ठेकेदार सुस्ती से कार्य करवा रहे हैं, जिसका खामियाजा बाड़मेर की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

barmer news, pipeline laying, People upset
पाइप लाइन बिछाने की गति धीमी होने से लोग परेशान

बाड़मेर. शहर की वार्ड नंबर 3 पनघट रोड में जलदाय विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से संबंधित ठेकेदार सुस्ती से कार्य करवा रहे हैं. शहर के पनघट रोड इलाके में पाइप लाइन बिछाने के दौरान संबंधित ठेकेदार में जगह-जगह गड्ढे खोद रखे हैं, जिससे स्थानीय रहवासियों को अब हादसे का भय सताने लगा है. स्थानीय लोगों की मानें तो नवीन पाइप लाइन का कार्य पूर्ण होने के बावजूद संबंधित ठेकेदार सड़कों पर किए गए गड्ढों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

पाइप लाइन बिछाने की गति धीमी होने से लोग परेशान

स्थानीय लोगों के अनुसार नवीन पाइप लाइन तो बिछाई गई है, लेकिन ना तो इसका कार्य सही हुआ है और ना ही इस पाइप को अभी तक शुरू किया गया. वहीं नई पाइप लाइन के कार्य के चलते इलाके की पेयजल सप्लाई को विभाग द्वारा रोक लिया गया है, जिससे इलाके की आधी आबादी को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इसके साथ ही सड़कों पर बने गड्ढे और पानी की पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से गड्ढों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को हादसे की भी आशंका सता रही है.

स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा वहां के बाशिंदों को झेलना पड़ रहा है. वहीं इस इलाके के जनप्रतिनिधि मेवाराम सोनी ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा पेयजल की किल्लत के चलते टूटी फूटी पाइप लाइन को बदलकर नवीन पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जो अच्छा है ताकि लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़े, लेकिन संबंधित ठेकेदार इस पूरे कार्य को धीमी गति से करवा रहे हैं, जिसकी वजह से वार्ड के कई गलियों में गड्ढे हो गए.

यह भी पढ़ें- ACB के हत्थे चढ़े अजमेर MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति निलंबित, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

वहीं पाइप लाइन लीकेज की वजह से पानी भर गया, जिसकी वजह से राहगीरों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मैंने अधिकारियों से भी बात की है. उसके बाद एक दो घरों के आगे से कार्य पूर्ण हुआ भी है, लेकिन कई जगहों पर अभी तक आधा अधूरा पड़ा है, जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में विभागीय अधिकारियों को इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करनी चाहिए, ताकि जल्दी से जल्दी कार्य पूरा हो और राहगीरों को परेशानी झेलनी नहीं पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.