ETV Bharat / state

बाड़मेर में बजरी पर बवंडर, दो गुटों में खूनी संघर्ष...फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 12:58 PM IST

बाड़मेर में बजरी माफिया के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का शव गुडामालानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मोर्चरी के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है.

Rajasthan news, बाड़मेर न्यूज
बजरी माफियाओं में खूनी संघर्ष

बाड़मेर. जिले में शनिवार की रात बजरी माफिया के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम में फायरिंग होने की भी जानकारी सामने आ रही है. मृतक गुडामालानी उपखंड क्षेत्र के आरजीटी थाने का हिस्ट्रीशीटर रेखा राम बेनीवाल बताया जा रहा है.

बजरी माफियाओं में खूनी संघर्ष

बाड़मेर जिले के भटाला गांव में शनिवार देर रात अवैध बजरी खनन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. इस पूरे घटनाक्रम में फायरिंग होने की भी बात सामने आ रही है. इस संघर्ष में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मृतक के शव को गुडामालानी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें. कोटाः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़िता को किया दस्तयाब

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात भटाला गांव में बजरी खनन को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को गुडामालानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं अस्पताल मोर्चरी के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद कानून-व्यवस्था के मद्देनजर मोर्चरी के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें. धौलपुरः इनामी बदमाश श्याम तिवारी गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार

एएसपी नरपत सिंह ने झगड़े में एक रेखा राम नाम का व्यक्ति घायल हो गया, जिसने इलाज के लिए सांचौर ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. वहीं, फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.