ETV Bharat / state

इंडियन आइडल के मंच पर डाॅ. रूमा देवी ने बिखेरा राजस्थानी रंग, बाड़मेर का एप्लीक क्राफ्ट देख दर्शक हुए अभिभूत

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 5:38 PM IST

इंडियन आइडल के 'लेडीज स्पेशल एपिसोड' में शनिवार को बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता एवं फैशन डिजाइनर डाॅ. रूमा देवी ने शिरकत की. उन्होंने बंगाल की अरुणिता कांजीलाल को राजस्थानी बोराला पहनाकर मंच पर राजस्थानी रंग बिखेर दिया.

इंडियन आइडल,  डाॅ. रूमा देवी,  राजस्थानी रंग,  बाड़मेर का एप्लिक क्राफ्ट , बाड़मेर समाचार , Indian idol,  Dr. Ruma Devi  ,rajasthani color,  Applique Craft of Barmer, barmer news
इंडियन आइडल में रूमा देवी ने बिखेरा राजस्थानी रंग

बाड़मेर. शनिवार को प्रसारित हुए सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के 'लेडीज स्पेशल एपिसोड' में बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता एवं फैशन डिजाइनर डाॅ. रूमा देवी ने अतिथि के रूप में फ्लोर पर आकर राजस्थानी रंग जमा दिए. रूमा देवी ने पश्चिम बंगाल की प्रतिभागी अरुणिता कांजीलाल को राजस्थानी बोराला पहनाया तो सेट तालियों की आवाज से गूंज उठा. इस माहौल को और ऊंचाई देती हुए डॉ. रूमा देवी ने अरुणिता को बाड़मेरी भरत क्राफ्ट का दुपट्टा पहनाकर चार चांद लगा दिए.

इस दौरान जज सोनू कक्कड़ अपनी सीट से उठकर स्टेज पर आ गईं. उन्होंने रूमा देवी की ओर से डिजाइन की गई बाड़मेरी एप्लिक की साड़ी पहन कर आर्टिजन के साथ घूमर डांस किया. गौरतलब है कि रूमा देवी चार आर्टिजन के साथ इंडियन आइडल की शूटिंग के लिए 6 अप्रैल को फ़िल्म सिटी मुंबई गई थींं. इनके वापस लौटने पर जोधपुर से बाड़मेर आने तक कई गांवों में ग्रामीण महिलाओं की ओऱ से उनका भव्य स्वागत किया गया.

इंडियन आइडल,  डाॅ. रूमा देवी,  राजस्थानी रंग,  बाड़मेर का एप्लिक क्राफ्ट , बाड़मेर समाचार , Indian idol,  Dr. Ruma Devi  ,rajasthani color,  Applique Craft of Barmer, barmer news
डॉ. रूमा देवी ने अरुणिता दिया राजस्थानी बोरोला

पढ़ें: Special: कोरोना काल में मुफलिसी की मार झेल रहे कालबेलिया कलाकार...दाने-दाने को मोहताज

शो की शुरुआत में बाड़मेर की कला और संस्कृति पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए धोरों और ढाणियों के बीच डॉ. रूमा देवी के ट्रेनिंग प्रोग्राम और कार्यों पर दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दी. शो के प्रसारण के बाद डाॅ. रूमा देवी ने बताया कि अब तक लोग रोजगार के लिए शहरों की ओर जाते थे, लेकिन कोशिश है कि रिवर्स माइग्रेशन हो और लोग रोजगार के लिए वापस गांवों की और आएं. गांवों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. इस मुहिम में विशेष तौर पर युवा पीढ़ी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. इसी सिलसिले में इंडियन आइडल में जाने का मौका मिला तो राजस्थानी लोक संस्कृति और क्राफ्ट को दर्शकों ने खूब सराहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.