ETV Bharat / state

महेंद्र खान हत्याकांड: दूसरे दिन भी शव लेकर धरने पर बैठे परिजन और समाज के लोग

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 12:03 AM IST

बाड़मेर के सिवाना में युवक की हत्या को लेकर थानाधिकारी को हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर परिजन अड़े हुए हैं. सोमवार देर रात तक समझाइश हुई थी. लेकिन मंगलवार सुबह से अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा. सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग इकट्ठा हुए.

महेंद्र खान हत्याकांड  बाड़मेर में हत्या  क्राइम इन राजस्थान  अपहरण के बाद हत्या  family members sat on a dharna  Kidnapping and murder  Crime in Rajasthan  Murder in Barmer  Mahendra Khan massacre
धरने पर बैठे परिजन और समाज के लोग

सिवाना (बाड़मेर). अपहरण के बाद युवक की हत्या करने के मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों और समाज के लोगों के लोग शव के साथ धरने पर बैठे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर समझाइश का दौर जारी है. मांगे पूरी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की बात पर परिजन अड़े हुए हैं.

धरने पर बैठे परिजन और समाज के लोग

सिवाना क्षेत्र के कुशीप गांव निवासी महेंद्र खान अपहरण के बाद हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सोमवार दोपहर से ही सिवाना कस्बे के अंबेडकर सर्किल के पास परिजन सहित समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं. परिजनों और समाज के लोगों द्वारा सिवाना थाना अधिकारी को हटाने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. प्रशासन और पुलिस द्वारा सोमवार देर रात तक समझाइश की वार्ता चली. लेकिन परिजनों व समाज के लोगों में समझाइश नहीं होने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है.

यह भी पढ़ें: अपहरण कर युवक की हत्या करने का मामला, शव के साथ धरने पर बैठे परिजन

बता दें कि, सिवाना क्षेत्र के कुशीप गांव महेंद्र खान का गाड़ी सहित वादनवाड़ी जिला जालोर से अपहरण करके हत्या कर दी गई थी, जिसका शव रविवार को जोधपुर के कायलाना में आने वाली हाथी नहर में फेंक दिया गया. वहीं वारदात में शामिल पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही से आहोर थाना पुलिस जोधपुर पहुंची और सूरसागर थाना पुलिस की मदद से गोताखोरों द्वारा रविवार की शाम शव बाहर निकलवाया गया था, जिसका सोमवार को जोधपुर में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया था.

वहीं सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे शव जोधपुर से सिवाना पहुंचा, तब समाज के आक्रोशित लोगों द्वारा सिवाना कस्बे के अंबेडकर सर्किल पर परिजन और समाज के लोग इकट्ठा हो गए. महेंद्र खान की हत्या को लेकर लोगों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शव के साथ धरने पर बैठे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.