ETV Bharat / state

पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम पीएम राहत कोष में दान करेंगे एक लाख रुपए

author img

By

Published : Apr 1, 2020, 1:57 PM IST

देश में चल रहे कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए हर कोई सरकार, प्रशासन और पिड़ितों की मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में बाड़मेर जैसलमेर की पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता पीएम रिलीफ फंड में दी है.

पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम, बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में कोरोना का असर, बाड़मेर में कोरोना, effect of corona in barmer, corona virus in barmer, barmer news
पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने पीएम रिलीफ फंड में दिये 1 लाख रुपये

बाड़मेर. देश में चल रहे कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए हर कोई सरकार, प्रशासन और पीड़ितों की मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में बाड़मेर जैसलमेर की पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता पीएम रिलीफ फंड में दी है. साथ ही जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों का भी आभार व्यक्त किया.

पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने पीएम रिलीफ फंड में दिये 1 लाख रुपये

बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि, मेरे जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. इस वक्त देश में कोरोना महामारी की वजह से सब चिंतित हैं. इस मुश्किल की घड़ी में एकजुट होकर इस महामारी का मुकाबला करना चाहिए और इस मुश्किल की घड़ी में सरकार की पूरी मदद करनी चाहिए. सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.

पढ़ें- Reality Check : ईटीवी भारत ने देखे शेल्टर होम के हालात, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे लोग

उन्होंने बताया कि, मैंने भी पीएम रिलीफ फंड में एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है. मैं अपील करूंगा कि अपने सामर्थ्य के अनुसार सभी सहयोग करें. मैंने 25 सालों तक सेना में रहकर देश की सेवा की और उसके बाद से मैं राजनीतिक जीवन में देश की सेवा कर रहा हूं और अपने जीवन के आखिरी दम तक देश की सेवा करता रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.