ETV Bharat / state

कमलेश प्रजापत एनकाउंटर: कांग्रेस विधायक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, 'न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा'

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 7:44 PM IST

चर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत बाड़मेर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, हफ्ता देने से इनकार करने पर सुनियोजित तरीके से कमलेश की हत्या की गई. मामले में न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा.

कमलेश प्रजापत एनकाउंटर  कमलेश प्रजापत हत्या केस  बाड़मेर में हत्या  विधायक मदन प्रजापत  सीबीआई  बाड़मेर न्यूज  क्राइम इन बाड़मेर  Crime in Barmer  Barmer News  CBI  Murder in Barmer  MLA Madan Prajapat  Kamlesh Prajapat murder case  Kamlesh Prajapat encounter
चर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला

बाड़मेर. पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने कमलेश प्रजापत के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बनाया. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया. वहीं कमलेश प्रजापत हत्याकांड संघर्ष समिति का गठन भी किया गया. प्रजापत ने स्थानीय विधायक मेवाराम जैन से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय की बात कही.

पचपदरा विधायक, मदन प्रजापत का बयान...

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पुलिस पर खुला आरोप लगाते हुए कहा, कमलेश प्रजापत एनकाउंटर के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. उसी के आधार पर यह साफ हो गया है, सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा, मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत से समय मांगा है और हमारा प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाएगा. सीएम से मांग करेंगे, सीबीआई जांच या न्यायिक जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई करवाई जाए. हमारा एक ही मकसद है, इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो. उन्होंने कहा, मुझे दुख है कि सीसीटीवी फुटेज सामने लाने वाले पड़ोसी को भी डराया धमकाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कमलेश प्रजापत एनकाउंटर पर मोदी के मंत्री ने कहा- राजस्थान पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं, सीबीआई जांच की मांग करे गहलोत सरकार

विधायक ने कहा, कमलेश प्रजापत के घर से जो माल बरामद हुआ है, वह मिला है या फिर रखा गया, इसको लेकर भी शंका है. अगर मिला भी है तो भी उसे मारने की नौबत कहां से आई. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया, कमलेश एक-दो दिन पहले एसपी ऑफिस के इर्द-गिर्द था और इनके घर पुलिस वालों का आना-जाना था. कई बार पार्टियां भी होती थीं, पुलिस और कमलेश में दोस्ताना संबंध थे. उन्होंने कहा, वो कोई फरार नहीं था तो रात को 12 बजे कमांडो दल बल के साथ उसके घर में जाने की नौबत क्यों आई. अब कह रहे हैं, सांडेराव थानाधिकारी पर गाड़ी चलाने का आरोप है. जबकि उस मामले में ये नामजद भी नहीं था न ही फरार था. बाड़मेर में ही अपना काम कर रहा था. ऐसे में फिर भी पुलिस को अगर शक था तो उसे चार दिन पहले पकड़ लेते या फिर बाद में पकड़ लेते कौन सा पहाड़ टूट जाता.

यह भी पढ़ें: तस्कर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला: भाजपा विधायक निर्मल कुमावत ने सरकार से की सीबीआई जांच की मांग

विधायक प्रजापत ने कहा, पुलिस ने जिस तरह से यह कार्रवाई की है. हमें पूरा यकीन है कि यह किसी दबाव में या फिर पुलिस ने मनमानी है. यह भी सुनने में आ रहा है, हफ्ता नहीं देने पर उस पर दबाव दिया गया और इस तरह से सुनियोजित तरीके से कमलेश की हत्या की गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है, खाली साइड कमलेश पर तीन गोलियां इस तरह मारी गईं. जैसे बदले की भावना से हत्या की गई हो. उन्होंने बताया, सामाजिक परंपरा के अनुसार वे पीड़ित परिवार के यहां बैठने आए हैं. इस दौरान समाज बंधुओं की ओर से संघर्ष समिति का गठन किया गया है और उनसे कहा है, संघर्ष समिति और समाज बंधु जो भी निर्णय लेंगे. उनकी भावना का आदर करेंगे.

यह भी पढ़ें: कमलेश प्रजापत एनकाउंटर: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की कहानी पर खड़े किये कई सवाल

विधायक ने कहा, मैंने पहले भी कहा है, न्याय मांगते वक्त पद मायने नहीं रखता है. मेरे लिए पद मायने नहीं रखता है, अंतिम दम तक संघर्ष करूंगा. अगर न्याय में किसी ने आनाकानी की और न्याय नहीं मिला तो पद भी छोड़ सकता हूं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में राजनेताओं के हाथ होने का आरोप लगाया था. इस पर मदन प्रजापत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस घटनाक्रम में किसका हाथ है. यह काम न्यायपालिका का है, हमारा तो पुलिस पर खुला आरोप है कि पुलिस ने गोली मारी है. सुनियोजित तरीके से हत्या की है, जब इस मामले की जांच हो जाएगी तो सब कुछ सामने आ जाएगा कि इस घटनाक्रम के पीछे किसका हाथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.