ETV Bharat / state

बाड़मेर: मिरासी मंगनियार लोक कलाकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, विशेष पैकेज की मांग रखी

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:03 PM IST

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर में मिरासी मंगनियार लोक कलाकारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर विशेष पैकेज की मांग की. उन्होंने कहा कि लोक कलाकार लॉक डाउन के चलते बेहद आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. लिहाजा इस को ध्यान में रखते हुए सरकार उनके लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें.

बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर मिरासी मंगनियार लोक कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल ने बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही मेरासी मंगनियार लोक कलाकारों के लिए विशेष पैकेज जारी करने की मांग की.

लोक कलाकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने आए मिरासी मंगनियार लोक कलाकारों के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि परदेस शहर में 400 गरीब परिवार मेरासी मंगनियार लोक कलाकार रहते हैं. जिनकी माली हालत बहुत खराब है. अत्यंत गरीब पिछड़े है, अभी लॉक डाउन होने से इनके प्रोग्राम होने बंद हो चुके हैं. होटल और जो पार्टी होती थी, वह बंद हो गई है यह एक संगीत प्रेमी कौम है.

उन्होंने बताया कि प्रोग्राम बंद होने की वजह से अब इन परिवारों जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. हमारी मांग है कि प्रत्येक परिवार को 50 किलो आटा और 2000 अनुग्रह राशि दिए जाएं. जिससे लॉक डाउन के चलते आसानी से जीवन यापन कर सके.

पढ़ेंः चितौड़गढ़: दिहाड़ी मजदूर मदद की लगा रहे गुहार, नहीं मिल रहा खाना

जिसके चलते शुक्रवार को उन्होंने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मेरासी मंगनियार लोक कलाकारों के लिए विशेष पैकेज जारी कराने की मांग की. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान बईया फकीरा खान हादी रहीम खान स्वरूप खान सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.