ETV Bharat / state

कांग्रेस को पंचायत चुनाव में हार का सता रहा डर, इसलिए तुगलकी फैसले ले रहे हैं गहलोत- कैलाश चौधरी

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 8:56 PM IST

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को सिवाना दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गांवों में आयोजित जनसभाओं में आमजन से ग्रामीण विकास और सुशासन के लिए भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया.

सिवाना दौरे पर कैलाश चौधरी, Kailash Chaudhary on Siwana tour
सिवाना दौरे पर कैलाश चौधरी

बाड़मेर. पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशियों के समर्थन में सोमवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सिवाना विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सिवाना क्षेत्र के चाडो की ढाणी, खारा, हेमे की ढाणी, जूना मीठा खेड़ा और गोलिया में गांवों में आयोजित जनसभाओं में आमजन से ग्रामीण विकास और सुशासन के लिए भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया.

जनसभाओं में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं पर राज्य की गहलोत सरकार ने ब्रेक लगा दिया है. राज्य की कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए दो साल हो गए हैं. इन दो सालों में सरकार ने बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी, जिससे प्रदेश की जनता बुरी तरह से प्रभावित है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने टोल समाप्त किया, लेकिन कांग्रेस ने आते ही शुरू कर दिया.

कोरोना काल में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार का काफी सहयोग किया, लेकिन राज्य सरकार ने जनता को राहत पहुंचाने के लिए नाकाफी प्रयास किए. राज्य सरकार ने सिर्फ पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाएं बंद करने या नाम बदलने का काम किया है. कैलाश चौधरी ने कहा कि बीजेपी का संगठन और जमीनी प्रत्याशी और कार्यकर्ता एकजुटता से पंचायती चुनाव में कांग्रेस को पटखनी देंगे.

कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता से बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सरकार सत्ता में तो आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसका अधिकतर समय आपसी झगड़े में ही बीता है. अब जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है. इस बार जनता भाजपा को अपना मत देकर विकास के विरोधियों को करारा जवाब देगी.

पढे़ंः कोरोना संक्रमण का डर, गोविंद सिंह डोटासरा की जनसुनवाई हुई स्थगित

पंचायत चुनाव में कांग्रेस मान चुकी है हार

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार और पार्टी पहले ही हार स्वीकार कर चुके हैं. पंचायतों और नगर निगमों में नियमों को ताक पर रखकर और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर वार्डों का सीमांकन किया. कांग्रेस को हार का डर सता रहा है, इसलिए सरकार तुष्टिकरण की हद पार कर रही है.

इसी कारण नियमों की अनदेखी करते हुए सीमांकन और पुनर्गठन किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार सीमाएं बदल सकती है, लेकिन लोगों की मानसिकता बदलना उसके हाथ में नहीं है. गत सरपंचों के चुनाव में भाजपा विचारधारा के 80 प्रतिशत सरपंच जीतकर आए है और आगामी प्रधान व प्रमुख के चुनाव में भी भाजपा अपना परचम फहराएगी. चौधरी ने कहा कि जनता विश्वासघाती सरकार को बर्दास्त नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.