ETV Bharat / state

किसानों से 8 घंटे बिजली देने का वादा कर कांग्रेस ने लिया वोट, अब 2 घंटे भी नहीं दे रहे सप्लाई: कैलाश चौधरी

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 6:09 PM IST

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों कम बिजली सप्लाई देने को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले तो 8 घंटे बिजली देने का वादा कर वोट ले लिए अब दो घंटे भी सप्लाई नहीं दी जा रही है.

मंत्री कैलाश चौधरी , किसानों को बिजली , बिजली-पानी सप्लाई , Minister Kailash Choudhary,  electricity to farmers,  electricity and water supply,  target on gehlot government
गहलोत सरकार पर कैलाश चौधरी ने साधा निशाना

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों को कम बिजली सप्लाई करने को लेकर गहलोत सरकार पर नाराजगी व्यक्त की. रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार पर बिजली और पानी सप्लाई को लेकर जुबानी हमले मंत्री ने कहा कि यह सरकार किसानों को 8 घंटा बिजली देने के वादे के नाम पर आई थी लेकिन हालात ये हैं कि आज भी यहां बिजली समस्या बनी हुई है. 8 घंटे क्या किसानों को 2 घंटे भी ठीक से बिजली नहीं दी जा रही है.

कैलाश चौधरी ने कहा कि आज राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर, जैसलमेर जिले में पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. आलम यह है कि सरकार से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी तक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. इसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पानी की एक-एक बूंद के लिए उन्हें तरसना पड़ रहा है. इन्हीं सब वादों के साथ यह सरकार सत्ता में आई थी लेकिन कुर्सी पाने के बाद शायद नेता और कांग्रेस के मंत्री अपने वादे भूल गए हैं.

गहलोत सरकार पर कैलाश चौधरी ने साधा निशाना

पढ़ें: जयपुर हेरिटेज निगम की समितियों को लेकर बढ़ रहा इंतजार, मंत्री खाचरियावास ने कहा- जल्द करेंगे घोषित

अकाल के हालातों पर कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत सरकार लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. केंद्र सरकार अब राजस्थान सरकार की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद यहां के किसानों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया जाएगा. चौधरी के अनुसार गहलोत सरकार कभी भी गिर सकती है. सरकार में रस्साकशी का खेल चल रहा है जिसका खामियाजा राजस्थान की जनता भुगत रही है. हाल यह है कि मूलभूत सुविधाओं के लिए भी यहां लोगों को तरसना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.