बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी इन दिनों पंचायती राज चुनाव को लेकर बाड़मेर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इन चुनावी जनसभाओं के बीच राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वो जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मंत्री हरीश चौधरी और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच तकरार कोई नई बात नहीं है. उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बाड़मेर की धरती पर कई लोग बाहर से आकर चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि भैरोसिंह शेखावत, परसराम मदेरणा भी यहां आकर चुनाव लड़े, जिनका बाड़मेर की जनता ने हमेशा मान सम्मान किया है और आगे भी करेंगे. लेकिन हनुमान बेनीवाल यहां आकर जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं, उसे हम लोग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पढ़ें- निकाय चुनाव: सवाई माधोपुर में भाजपा का बोर्ड बनना तय : लाहोटी
उन्होंने कहा कि मारवाड़ और मालानी आज तक स्वच्छ राजनीति के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यहां आकर नफरत का जहर घोलने का प्रयास किया जा रहा है. चौधरी ने कहा कि हमारी आदत नहीं है कि हम किसी के बारे में गलत बोलें, लेकिन वो यहां आकर बड़े-बड़े भाषणों से युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. मंत्री हरीश चौधरी ने युवाओं से अपील की कि इस नफरत की राजनीति में कुछ नहीं रखा है, वे किसी का मोहरा नहीं बनें.