ETV Bharat / state

बाड़मेर पहुंची शहीद पीराराम की पार्थिव देह, पैतृक गांव बाछड़ाऊ में आज होगी अंत्येष्टि

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:46 AM IST

Martyr Piraram's body reached Barmer, Martyr Piraram's Barmer, बाड़मेर पहुंची शहीद पीराराम की पार्थिव देह, बाड़मेर के शहीद पीराराम
बाड़मेर पहुंची शहीद पीराराम की पार्थिव देह

देश की सरहद पर रक्षा करते समय ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बाड़मेर के वीर शहीद पीराराम की पार्थिव देह मंगलवार को उनके पैतृक गांव बाछड़ाऊ पहुंची. शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की खासी भीड़ नजर आई. वहीं शहीद पीराराम का आज सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.

बाड़मेर. जिले के गांव बाछड़ाऊ निवासी वीर जांबाज पीराराम थोरी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में एलओसी के कैरन सेक्टर यूनिट पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. पिछले 5 दिनों से परिजन सहित पूरा बाड़मेर शहीद पीराराम की पार्थिव देह का इंतजार कर रहा था. सोमवार देर शाम शहीद की पार्थिव देह उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पहुंची. विमान के देरी से पहुंचने के कारण शहीद पीराराम की अंत्येष्टि को स्थगित करना पड़ा. बाद में पार्थिव देह को सेना के वाहन से जालीपा कैंट ले जाया गया.

बाड़मेर पहुंची शहीद पीराराम की पार्थिव देह

मंगलवार सुबह जालीपा कैंट से बाड़मेर होते हुए शहीद पीराराम के पैतृक गांव बाछड़ाऊ के लिए पार्थिव देह लेकर सेना के जवान रवाना हुए. बाड़मेर के लाल शहीद पीराराम के अंतिम दर्शनों के लिए जगह-जगह पर लोगों का हुजूम उमड़ा और शहीद पीराराम अमर रहे के जयकारों से पूरा बाड़मेर गूंज उठा.

यह भी पढ़ें : बाड़मेर का लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद, खबर सुनते ही पत्नी की तबियत बिगड़ी, पार्थिव देह आज पहुंचेगा उनके गांव

शहीद पीराराम का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बाछड़ाऊ में होगा. शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा कई नेता एवं जनप्रतिनिधि भी शहीद के पैतृक गांव बाछड़ाऊ गांव पहुंचेंगे.

Intro:बाड़मेर

बाड़मेर पहुंचा शहीद पीराराम का पार्थिक दे आज होगा पैतृक गांव बांछड़ाऊ में अंतिम संस्कार, शहीद पीराराम अमर रहे के जयकारों से गूंजा बाड़मेर

बाड़मेर जिले के गांव बांछड़ाऊ निवासी जांबाज पीराराम थोरी जम्मू कश्मीर की 15000 फीट बर्फीली चोटी ड्यूटी के दौरान गत 21 नवंबर को हिमस्खलन में शहीद हो गए थे पिछले 5 दिनों से परिजन सहित पूरा बाड़मेर सपूत पीराराम के शव का इंतजार कर रहा था सोमवार देर शाम शहीद की पार्थिक दे उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पहुंची फ्लाइट देरी से आने के कारण शहीद पीराराम का अंतिम संस्कार रोकना पड़ा वहीं पर्थिक देह को सेना के वाहन से जालीपा कैंट ले जाया गया


Body:आज मंगलवार को सुबह जालीपा कैंट से बाड़मेर होते हुए शहीद पीराराम के पैतृक गांव बांछड़ाऊ के लिए रवाना हुआ बाड़मेर के लाल शहीद पीराराम के अंतिम दर्शन के लिए जगह जगह पर लोगों का हुजूम उमड़ा और शहीद पीराराम अमर रहे के जयकारों से पूरा बाड़मेर गूँज हो उठा


Conclusion:शहीद पीरा राम का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बछड़ाऊ मे होगा , शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सैन्य अधिकारी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा कई नेता एवं जनप्रतिनिधि भी पहुंचेंगे शहीद के पैतृक गांव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.