ETV Bharat / state

Knife Attack In Barmer : बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर युवक पर चाकू से किया हमला, वारदात CCTV में कैद

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 7:43 PM IST

बाड़मेर जिले में बदमाश आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को एक मोबाइल दुकान (Knife attack on mobile shop in Barmer) पर आए बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Knife Attack In Barmer
Knife Attack In Barmer

बाड़मेर. जिले में बदमाशों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. जिले के धोरीमना में मंगलवार को बदमाशों ने एक मोबाइल की दुकान में घुसकर वहां काम करने वाले एक युवक पर चाकू से हमला (Knife attack on young man in shop Barmer) कर दिया. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस घटना में एक युवक भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

मोबाइल दुकान में युवक पर चाकू से हमला : जिले के धोरीमना कस्बे में दिनदहाड़े एक मोबाइल की दुकान में बदमाश घुस गए और दुकान में काम करने वाले एक युवक पर अचानक ही चाकू से हमला बोल दिया. इस बीच युवकों के बीच हाथापाई भी हुई. बताया जा रहा है कि पिस्टल से फायर करने का भी प्रयास किया गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना में एक युवक घायल हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

दुकान में घुसकर युवक पर चाकू से किया हमला

यह भी पढ़ें- knife attack in Chittorgarh : मामूली बात को लेकर सहकर्मी को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती...

दिनदहाड़े इस तरह की घटना से दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पीड़ित का मेडिकल भी करवाया गया है.

Last Updated : Feb 1, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.