ETV Bharat / state

बाड़मेर: कर्नाटक में पकड़े गए आईएसआई जासूस जितेंद्र सिंह के गांव पहुंची ATC टीम, जुटा रही जानकारी

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:38 PM IST

कर्नाटक से पकड़े गए आईएसआई के जासूस जितेंद्र सिंह के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कर्नाटक एटीसी (ATC) की टीम गुरुवार को उसके बाड़मेर के सिवाना स्थित गांव पहुंची. टीम ने घर एवं आसपास से जानकारी रही है.

आईएसआई जासूस, कर्नाटक का आईएसआई जासूस, ISI ajent,  Karnataka ISI ajent,  ISI ajent Jitendra Singh , Karnataka ATC Team
आईएसआई जासूस जितेंद्र सिंह के गांव पहुंची कर्नाटक ATC टीम

बाड़मेर. कुछ दिन पहले कर्नाटक पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान में बेंगलुरु से आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने वाले राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिवाना थाना काठड़ी गांव के जितेंद्र सिंह को पकड़ा था. आज एंटी टेररिस्ट सेल (ATC) कर्नाटक की एक टीम जानकारी एकत्र करने के लिए जितेंद्र सिंह के गांव सिवाना पहुंची है.

जानकारी के अनुसार करीब 12 दिन तक जितेंद्र सिंह से खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों सहित कर्नाटक पुलिस ने लगातार पूछताछ की जिसमें कई खुलासे हुए हैं. इसके चलते अब कर्नाटक से ATC की टीम जितेंद्र सिंह के घर छानबीन करने के साथ आईएसआई से जुड़े दस्तावेज की तहकीकात कर रही है कि आखिर किस तरह से पाकिस्तान के साथ मिलकर देश के खुफिया सैन्य ठिकानों के बारे में जानकारी दी जा रही थी.

पढ़ें: पाकिस्तानी नागरिक बोला- 'हिंदुस्तान को कभी नहीं भूल पाऊंगा'...बाघा बॉर्डर से रिहाई

ऐसा बताया जा रहा है कि जितेंद्र सिंह की सोशल मीडिया के मार्फत नेहा नाम की एक लड़की के साथ दोस्ती हो गई थी जिसके बाद से लगातार मिलिट्री इंटेलिजेंस की नजर जितेंद्र के अकाउंट पर थी. आखिरकार जितेंद्र सिंह खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया. अब इस पूरे मामले को लेकर कर्नाटक ATC जितेंद्र सिंह के घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.