ETV Bharat / state

IPS सागर बाघमार के घर के आगे से बाइक चोरी, अब तक चोरों का अता-पता नहीं

author img

By

Published : May 30, 2021, 12:33 PM IST

बाड़मेर के बालोतरा में आईपीएस सागर बाघमार के घर के आगे से चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए. 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है.

आइपीएस सागर की बाइक चोरी, IPS Sagar bike theft
IPS सागर बाघमार की चोरी हुई बाइक का कुछ पता नहीं चला

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना महामारी के इस दौर में भी चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. जिसके चलते आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन पुलिस मामला दर्ज होने के बाद भी चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है.

पढ़ेंः टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया

ऐसा ही एक मामला बालोतरा के सामने आया है. जहां 5 दिन पहले आईपीएस सागर बाघमार के घर के आगे से चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए. वहीं, आईपीएस के बड़े भाई वैभव ने बालोतरा थाने में मामला भी दर्ज करवाया. लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है.

दरअसल जिले के बालोतरा के अग्रवाल कॉलोनी स्थित आईपीएस सागर बाघमार के घर के आगे से चोरों ने 25 मई को बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद आईपीएस के बड़े भाई वैभव बाघमार ने बालोतरा थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का पता तक नहीं लगा पाई है.

पढ़ेंः पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ब्यावर में सरपंच 80 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

बालोतरा पुलिस ने वैभव बाघमार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी भी चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है. बता दें कि आईपीएस सागर बाघमार राजकोट ग्रामीण के जेतपुर में एएसपी पद पर नियुक्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.