ETV Bharat / state

भारत तो बड़ा दिल दिखा रहा है, लेकिन पाकिस्तान कब समझेगा...कब लौटाएगा गेमराराम को

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 2:15 PM IST

एक भारत है जो बार-बार मानवता का परिचय दे रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान, जो कि एक बूढ़े मां-बाप के दर्द को समझने के लिए तैयार नहीं है. हम बात कर रहे हैं 19 साल के गेमराराम की, जो बॉर्डर पार कर भूलवश 5 नवंबर 2020 को पाकिस्तान चला गया. जिसके बाद लगातार सीमा सुरक्षा बल (BSF) से लेकर भारत सरकार वापस लाने के लिए कोशिश कर रही है, लेकिन पाकिस्तान शायद मानवता की बात समझता ही नहीं है.

India is showing humanity again and again
भारत तो बार-बार मानवता का परिचय दे रहा है

बाड़मेर. दो दिन पहले ही 65 साल का बुजुर्ग भेड़-बकरियों की खोज में पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुस आया था. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने पूछताछ के बाद चंद घंटों में उसे उसके परिवार से मिलाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया. इस बात की पाकिस्तानी रेंजर्स ने जमकर तारीफ की कि भारत का बड़ा दिल है.

गुजरात फ्रंटियर के बाड़मेर सेक्टर के डीआईजी (BSF) विनीत कुमार कहते हैं कि हमने तो मानवता के नाते दो बार पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizens) को वापस सौंप दिया है. अब हमें ऐसी उम्मीद है कि पाकिस्तान भी जल्द हमारे 19 साल के गेमराराम (Gemara Ram of Barmer) को वापस भारत को सौंप देगा. इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.

गेमराराम के मां-बाप का दर्द...

पाकिस्तान सरकार कुछ भी साफ करने को तैयार नहीं...

गेमराराम के बुजुर्ग माता-पिता और भाइयों ने कलेक्टर से लेकर मंत्री तक लगातार गुहार लगा दी. इतना ही नहीं, राजस्थान सरकार और भारत सरकार (Modi Government) भी लगातार इस कोशिश में जुटी है कि किसी भी तरीके से 19 साल के गेमराराम को रिहा करवा दिया जाए, लेकिन पाकिस्तान सरकार गेमराराम के मामले में कुछ भी साफ करने को तैयार नहीं है.

families worried about the return of their son...
बेटे की वतन वापसी को लेकर चिंतित परिवार...

पढ़ें : गया था प्रेमिका के घर पहुंच गया पाकिस्तान, घरवालों का है बुरा हाल

पढ़ें : दर्दनाक दास्तां: मोहब्बत में लांघी 'सीमा', पाक में बंदी और अब वतन वापसी की उम्मीद में परिवार...

गेमराराम के जाने के बाद भारतीय सीमा में दो बार पाकिस्तानी नागरिक घुसे. एक बार तो 8 साल का बच्चा 2 अप्रैल को भारतीय सीमा में घुस गया था, जिसको सीमा सुरक्षा बल ने उसी दिन वापस सौंप दिया. उसके बाद अब शनिवार देर रात 65 साल का मोहिम भारतीय सीमा में घुस आया था. जब पूछताछ में कोई खास बात सामने नहीं आई और यह बात सामने आई कि वह पूरी तरीके से स्वस्थ भी नहीं है, तो बीएसएफ ने मानवता के नाते उसे वापस उसके मुल्क पाकिस्तान भेज दिया. गेमराराम के परिवार से लेकर बीएसएफ के अधिकारियों को इस बात का इंतजार है कि पाकिस्तान भी मानवता के नाते गेमराराम को जल्द रिहा करेगा.

India is showing humanity again and again
भारत तो बड़ा दिल दिखा रहा है...

मोहब्बत में कर गया सरहद पार...

इस पूरे मामले में जांच करने वाले अधिकारी जेठाराम के अनुसार 16 नवंबर 2020 को मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई. गेमराराम आखिरी बार पड़ोस के ही घर में गया था और उसके बाद गायब हो गया. बीएसएफ की सूचना पर परिवार के लोगों को पता चला कि वह पाकिस्तान (Pakistan) में है. परिवार ने मामला दर्ज करवाया. 2 दिन जांच करने के बाद पता चला कि युवक पाकिस्तान चला गया है.

इसके बाद सीमा सुरक्षा बल को खत लिखा गया. मामले की जांच में यह बात सामने आई कि गेमराराम का स्कूल की दोस्त लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था और उसी से मिलने गया था. इसी दौरान लड़की के घरवालों ने देख लिया, तो गेमराराम घर से फरार होकर पाकिस्तान चला गया. दोनों की कॉल डिटेल भी खंगाली गई और इस बारे में उच्च अधिकारियों को बता दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.