ETV Bharat / state

फसल बीमा नहीं मिलने से अनिश्चितकालीन धरने पर किसान, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 7:24 PM IST

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सैकड़ों किसानों ने खरीफ फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 1, 035 करोड़ रुपए नहीं मिलने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. देखते ही देखते सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट के आगे बैठकर रास्ता जाम कर दिए. साथ ही प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

barmer indefinite strike of farmers, किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

बाड़मेर. किसानों ने एक सुर में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ कहा कि जब तक उनकी क्लेम राशि नहीं आएगी. तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे.

बाड़मेर में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बता दें कि ये किसान बाड़मेर के अलग-अलग गांव से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए थे. इन किसानों का आरोप है कि जिले में साल 2017-18 ने 4 लाख किसानों को खरीफ फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम मिलना था. क्योंकि फसल बुवाई के बाद ही खराब हो गई थी. राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 12 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम किसानों के लिए प्रस्तावित किया गया था.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेरः बाइक स्लिप होने से एक शिक्षक की मौत, एक घायल

हालांकि कंपनी की ओर से 1 हजार 50 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया था, जिससे प्रति किसान 19, 000 रुपए मिला था. लेकिन किसानों का यह कहना है कि इतना समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पूरे रुपए नहीं मिले हैं. किसान इसको लेकर पिछले 6 महीनों से लगातार उन क्षेत्रों में आंदोलन किए. लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की, लिहाजा उन्होंने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.

Intro:बाड़मेर

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बाड़मेर में आज जिला मुख्यालय पर सैकड़ों किसानों ने खरीफ फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 1035 करोड़ रुपए नहीं मिलने के विरोध में कलेक्ट्रेट के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया देखते ही देखते सैकड़ों किसान जिला कलेक्टर गेट के आगे बैठ कर बैठ गए और कलेक्ट्रेट का रास्ता जाम कर दिया प्रशासन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


Body:किसानों ने एक सुर में सरकार और प्रशासन को कहा गया कि जब तक उनकी क्लेम राशि नहीं आएगी तब तक वह अपना धरना जारी रखेंगे यह किसान बाड़मेर जिले के अलग-अलग गांव से आज जिला मुख्यालय पर सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए थे इन किसानों का आरोप है कि जिले में 2017-18 ने चार लाख किसानों को खरीफ फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम मिलना था क्योंकि फसल बुवाई के बाद खराब हो गया था राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 12 करोड़ रुपये का फसल बीमा क्लेम किसानों के लिए प्रस्तावित किया गया था


Conclusion:हालांकि कंपनी की ओर से एक हजार पचास करोड रुपए का किला निर्धारित किया गया जिससे प्रति किसान ₹19000 का किलो मिला था लेकिन किसानों का यह कहना है कि इतना समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक फिल्म राशि नहीं मिल रही है हमने इस को लेकर पिछले 6 महीनों से लगातार उन क्षेत्रों में आंदोलन किया लेकिन किसी ने हमारी सुनवाई नहीं की लिहाजा आज हमने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।

बाईट - हरिराम मंजू, भारतीय किसान संघ प्रांत मंत्री जोधपुर
बाईट- प्रह्लाद सियोल भारतीय किसान संघ जिला मंत्री बाड़मेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.