ETV Bharat / state

बालोतरा में पुलिसकर्मी बने सफाईकर्मी महिला के भाई, मायरा भरकर पेश की मिशाल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 9:06 PM IST

बालोतरा में पुलिसकर्मियों ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए, थाने में सफाई का काम करने वाली महिला का मायरा भरा. पुलिस के सहयोग की पूरे थाना क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है.

बालोतरा में पुलिसकर्मी बने सफाईकर्मी महिला के भाई
बालोतरा में पुलिसकर्मी बने सफाईकर्मी महिला के भाई

बालोतरा. राजस्थान के नवगठित जिले बालोतरा में पुलिस ने सामाजिक सरोकार की अनूठी मिशाल पेश की है. जिले के मंडली थाना पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए थाने में साफ-सफाई करने वाली बहन पतासी बाई का मायरा भरकर अनूठा उदाहरण पेश किया है. खाकी की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है. मायरा भरने के लिए पचपदरा डीएसपी और मंडली थानाधिकारी विशाल कुमार थाने के स्टाफ के साथ पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों और जवानों को देखकर पतासी बाई और उनके परिवार के लोग काफी उत्साहित नजर आए. पुलिसकर्मियों की ओर से सफाईकर्मी पतासी बाई का मायरा भरने पर गांव के लोगों ने खाकी की जमकर तारीफ की.

दरअसल जिले के मंडली थाने में पतासी बाई और उनका परिवार पिछले 30 साल से साफ-सफाई का काम कर रहा है. पहले पतासी बाई के पति काम करते थे, लेकिन पति की मौत के बाद पतासी बाई ने थाने में साफ सफाई का काम कामकाज संभाला. आर्थिक रूप से कमजोर पतासी बाई के बेटे की शादी पर मंडली थाने के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने आपस में चर्चा करके पतासी बाई का शादी में सहयोग का निर्णय लिया. पुलिसकर्मियों ने 51 हजार रुपए, चांदी के जेवरात और कपड़ों से सफाईकर्मी बहन का मायरा भरा, साथ ही भाई का फर्ज निभाते हुए पुलिसकर्मियों ने बहन को चुनरी भी ओढ़ाई. इस दौरान पतासी बाई ने पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें-थाने में पुलिसकर्मियों के लिए खाना वाले साथीकर्मी की बहन के लिए पुलिस वाले बने भाई, 51 हजार रुपए का भरा मायरा

पुलिसकर्मियों ने मिलकर की पहल: मंडली थानाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि पतासी बाई थाने में पिछले कुछ वर्षों से साफ सफाई का कार्य कर रही है. पतासी बाई के घर पर शादी है और उसकी आर्थिक तंगी को देखते हुए थाने के समस्त स्टाफ ने मिलकर सहयोग का मन बनाया. उन्होंने बताया कि थाने के स्टाफ और हम सबने मिलकर 51 हजार रुपए नकद, चांदी की पायल, परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े लेकर हम पतासी बाई के घर जाकर मायरे के रूप में देकर आए.

भावुक हुई पतासी बाई: इससे पहले भी राजस्थान में पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए लोगों का दिल जीता है. पुलिसकर्मियों की ओर से मायरा भरे जाने पर पतासी बाई की आखों से खुशी के आंसू छलक आए. पुलिस के इस सहयोग की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.