ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: बाड़मेर के चुनावी समर में पति-पत्नी की जोड़ी...

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:16 PM IST

बाड़मेर में पंचायत चुनावों में पति-पत्नी की जोड़ी मैदान में है. पति पूर्व राज्यमंत्री हाजी गफूर अहमद ने जिला परिषद सदस्य और पत्नी बेगम शमा बानो ने पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. गफूर अहमद बाड़मेर जिला प्रमुख के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं तो उनकी पत्नी बेगम शमा बानो को प्रधान पद का दावेदार बताया जा रहा है.

barmer news,  rajasthan news
बाड़मेर के चुनावी समर में पति-पत्नी की जोड़ी

बाड़मेर. राजस्थान में इन दिनों गांव की सरकार चुनने को लेकर सभी पार्टियों ने दी जान झोंक दी है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके बाद से ही प्रत्याशी नामांकन को दाखिल करने को लेकर पूरे दमखम के साथ जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक जोड़ी ऐसी भी सामने आई, जिसमें पति ने जिला परिषद सदस्य और पत्नी ने पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.

पंचायत चुनावों में पति-पत्नी की जोड़ी

पढ़ें: करौली: गुर्जर आरक्षण आंदोलन 8वें दिन भी जारी, मंत्री अशोक चांदना ने कर्नल बैंसला को दिया वार्ता का न्योता

पूर्व राज्यमंत्री हाजी गफूर अहमद ने बाड़मेर जिला परिषद से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया तो वहीं उनकी बेगम शमा बानो ने सरहरी पंचायत समिति धनाऊ से पंचायत समिति सदस्य का नामांकन पत्र दाखिल किया है. अशोक गहलोत सरकार के दूसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री रह चुके गफूर ऐसे में उनके जिला परिषद चुनाव लड़ने के बारे में बताया जा रहा है कि वह इस बार बाड़मेर जिला प्रमुख के प्रबल दावेदार हैं. वहीं धनाऊ पंचायत समिति से उनकी बेगम शमा बानो को प्रधान पद का दावेदार बताया जा रहा है. हालांकि, पति-पत्नी प्रधान और प्रमुख की दावेदारी का जवाब आलाकमान पर डालते ही नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: सेंधमारी के डर से कांग्रेस पार्षदों की शिफ्टिंग, देखिए तस्वीरें!

कांग्रेस के जिला प्रमुख के दावेदार और जिला परिषद के उम्मीदवार गफूर अहमद ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आज भी कांग्रेस का वर्चस्व है, क्योंकि कांग्रेस हमेशा सुख-दुख में लोगों के साथ खड़ी रहती है, विकास के काम करवाती है. इसी के चलते सभी पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद का किला फिर से फतेह करेंगे. वहीं कांग्रेस की ओर से जिला प्रमुख के दावेदार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम पार्टी के लिए काम करते हैं पार्टी ने जो आदेश दिया है, उसके अनुरूप हम चुनाव लड़ रहे हैं.

धनाऊ पंचायत समिति से उम्मीदवार शमा बानो ने कहा कि जिला प्रमुख की सीट पर कांग्रेस फिर से फतेह करेगी और कांग्रेस के सभी प्रधान जीतेंगे ग्रामीण इलाकों में लोग कांग्रेस के साथ हैं क्योंकि 2 साल में हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जमकर विकास के काम किए हैं. पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार धनाऊ से पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है.

ऐसा नहीं है कि पति-पत्नी दोनों पंचायती राज चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं. इनका परिवार पिछले कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय है. ऐसे में अब चल रहे चुनावी शोर में जिले भर में पति-पत्नी के चर्चे जोरों पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.