ETV Bharat / state

बाड़मेर में सड़क हादसा: अब तक 5 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर...गहलोत ने ट्वीट कर जताई संवेदना

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 5:51 PM IST

बाड़मेर के मंडली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. हादसे में मारे गए लोग श्रीगंगानगर के निवासी हैं.

सड़क हादसा  सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत  सीएम गहलोत ने जताई संवेदना  बाड़मेर न्यूज  बालोतरा न्यूज  Barmer News  Balotra News  CM Gehlot expressed condolences  Five people died in a road accident  road accident  Car and trailer collision in Barmer
बाड़मेर में सड़क हादसा

बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा मेगा हाईवे पर सोमवार सुबह ट्रेलर और कार में भीषण टक्कर हो गई थी. इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक महिला और एक बच्ची घायल हो गए थे, जिन्हें बालोतरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में अब मौत कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घायल महिला को जोधपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया, सोमवार सुबह श्रीगंगानगर से बालोतरा की तरफ आ रही कार की मंडली थाना अंतर्गत मेगा हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई. इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक मासूम बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें घायल अवस्था में बालोतरा के अस्पताल में भर्ती किया गया था. उपचार के दौरान मासूम बच्ची की भी मौत हो गई और महिला को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया, हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और शवों को कब्जे में लेकर बालोतरा मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक और खलासी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत

दुखद हादसे के बाद अग्रवाल समाज में शोक की लहर छा गई. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, बाड़मेर के मंडली क्षेत्र में मेगा हाईवे पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. इसी तरह स्थानीय विधायक मदन प्रजापत और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अपनी संवेदना व्यक्त की.

सड़क हादसा  सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत  सीएम गहलोत ने जताई संवेदना  बाड़मेर न्यूज  बालोतरा न्यूज  Barmer News  Balotra News  CM Gehlot expressed condolences  Five people died in a road accident  road accident  Car and trailer collision in Barmer
सीएम गहलोत ने जताई संवेदना

यह भी पढ़ें: राजसमंद : ट्रेलर ओर डंपर में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों गाड़ियां जलकर हुई खाक

खुशियां मातम में हुईं तब्दील

पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक श्रीगंगानगर के रहने वाले थे. जो बालोतरा में अपनी बेटी से मिलने आ रहे थे. लेकिन बालोतरा पहुंचने से पहले ही वे काल का ग्रास बन गए. दरअसल, श्रीगंगानगर निवासी बनारसीलाल अपनी पत्नी पुत्र वधू और पोते-पोती के साथ बेटी के पुत्र प्राप्ति के अवसर पर बालोतरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. मृतकों में बनारसी लाल गर्ग (55), बबीता (50), भव्य (4), शिया (2) और कार चालक बंटी की मौत हो गई. हादसे में पुत्रवधू पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.