ETV Bharat / state

शर्मसार! बाप और बेटे ने नाबालिग बच्ची को डरा धमकाकर 4 महीने तक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:43 PM IST

बाड़मेर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर बाप और बेटे ने अपने ही पड़ोस में रह रही एक नाबालिग बच्ची के साथ करीब चार महीने तक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, नाबालिग को धमकी भी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म  राजस्थान में दुष्कर्म  दुष्कर्म की खबर  नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म  दुष्कर्म के मामले  barmer news  rajasthan news  crime news  Minor girl raped  Rape in Rajasthan  Minor misdemeanor  Father and son raped minor girl
बाप और बेटे ने नाबालिग बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

बालोतरा (बाड़मेर). प्रदेश में बेटियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा में एक नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोसी बाप और बेटे द्वारा चार महीने तक डरा-धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर बालोतरा थाने में पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है.

बाप और बेटे ने नाबालिग बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

बालोतरा पुलिस थाने में पीड़ित नाबालिग के पिता ने अपने ही पड़ोस के बाप और बेटे पर नाबालिग पुत्री के साथ डरा धमकाकर चार महीने से देह शोषण के आरोप लगाए हैं. पीड़ित पिता के अनुसार कुछ दिन पहले उसकी नाबालिग पुत्री आरोपी युवक के पिता की दुकान पर कुछ सामना लेने गई थी. इस दौरान बच्ची को पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. लेकिन जब नाबालिक ने अपने घर पर अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताया तो पीड़ित पिता की ओर से बालोतरा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: अलवरः नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में स्कूल के वैन चालक को 10 साल की सजा

पुलिस के अनुसार एक नाबालिक बच्ची के साथ पड़ोसी बाप-बेटे पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़िता के धारा-164 के बयान दर्ज करवाए गए हैं और जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.