ETV Bharat / state

बाड़मेर युवक गुमशुदगी मामला : परिजनों ने युवक के बॉर्डर पार जाने की जताई आशंका

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Oct 28, 2021, 7:07 AM IST

पाकिस्तान की लगती सीमा से महज कुछ किलोमीटर दूर जानपालिया गांव में युवक की गुमशुदगी के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. लापता युवक के परिवार ने उसे सीमा के उस पार (पाकिस्तान) जाने की आशंका जाहिर की है.

Indo Pak border, youth missing in barmer
बाड़मेर युवक गुमशुदगी मामला

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा (Indo Pak Border) से सटे सेड़वा थाने के जानपालिया गांव में युवक की गुमशुदगी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल, बाड़मेर पुलिस (Barmer Police) ने सीमा सुरक्षा बल को खत लिखा है. जिसमें बताया गया है कि युवक के परिवार ने युवक सीमा के उस पार जाने की आशंका जाहिर की है.

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि बॉर्डर के एक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसकी जांच थाने में दे दी गई है. परिवार की ओर से आशंका जाहिर की गई है कि हो सकता है कि युवक सीमा के उस पार चला गया हो, क्योंकि गांव बॉर्डर के एकदम नजदीक है. साथ ही युवक के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस ने अपने स्तर पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने इस बात की जानकारी सीमा सुरक्षा बल को भी खत लिखकर दे दी है.

बाड़मेर युवक गुमशुदगी मामला

यह भी पढ़ें - भारत-पाक बॉर्डर स्थित एक गांव से युवक हुआ लापता, BSF और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

पाकिस्तान की तारबंदी से बेहद नजदीक है गांव

गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को सबीर नाम का युवक दरगाह का कहकर घर से निकला था. जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं परिवार ने आशंका जाहिर की है, कि युवक सीमा के उस पार जा सकता है. अब इस मामले में पुलिस से लेकर सीमा सुरक्षा बल अपने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि यह गांव भारत-पाकिस्तान की तारबंदी से महज कुछ किलोमीटर दूर है, जिसके चलते हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें - NHAI के पेट्रोलिंग वाहन ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत...दूसरा घायल

मामले पर हो चुकी है भारत और पाकिस्तान की फ्लैग मीटिंग

बीएसएफ डीआईजी विनीत कुमार के अनुसार इस मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान की फ्लैग मीटिंग भी हुई है, लेकिन अभी तक स्थिति किसी भी प्रकार की कोई साफ नहीं हो पाई. जब से एक युवक के लापता होने की खबर इलाके में फैली है, उसके बाद से ही खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही बीएसएफ में भी हड़कंप मच गया है. क्योंकि इस गांव से पाकिस्तान की लगती सीमा महज कुछ किलोमीटर दूर स्थित है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.