ETV Bharat / state

डीआरएम गीतिका पांड्या ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, हरे पौधे लगाने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 3:58 PM IST

उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जोधपुर की प्रबंधक गीतिका पांड्या शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को रेलवे स्टेशन पर ग्रीन प्लांट लगाने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था की सराहना भी की.

drm geetika pandya inspected, railway station
डीआरएम गीतिका पांड्या ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

बाड़मेर. उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जोधपुर के प्रबंधक गीतिका पांड्या शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंची है. इस दौरान उन्होंने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को रेलवे स्टेशन पर ग्रीन प्लांट लगाने के निर्देश दिए. बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था की सराहना की और इसके बाद डीआरएम गीतिका पांड्या मुनाबाव रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई. पहली बार बाड़मेर पहुंचने पर जोधपुर रेल मंडल के प्रबंधक गीतिका पांड्या का बाड़मेर रेलवे अधिकारियों ने स्वागत किया.

डीआरएम गीतिका पांड्या ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

वहीं प्रबंधक गीतिका पांड्या को कई संगठनों ने बाड़मेर से मुंबई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से रूबरू होते हुए डीआरएम गीतिका पांड्या ने बताया कि एक दिवसीय यात्रा के तहत बाड़मेर पहुंची हैं और यहां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर है और थोड़ी बहुत कुछ कमियां नजर आई उसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने बाड़मेर से मुंबई ट्रेन चलाने के लिए भी मांग की है. उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः सरकार के दो साल पूरे, प्रदेश को आज मिलेंगी ये नई सौगातें

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में रेल यात्री गाइडलाइन की पूरी पालना करते हुए यात्रा करें, ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके. गौरतलब है कि बाड़मेर से मुंबई लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है. ऐसे में पहली बार बाड़मेर दौरे पर पहुंची जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक गीतिका पांड्या को स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपकर बाड़मेर से मुंबई रेल चलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.