ETV Bharat / state

बाड़मेर में कांग्रेस को झटका...इस दलित नेता ने थामा BJP का 'हाथ'

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:12 PM IST

पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद चौहटन क्षेत्र के दलित कांग्रेस नेता मेघाराम गढ़वीर ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. गढ़वीर ने कहा कि पीएम मोदी के कामों से प्रभावित होकर बिना किसी शर्त के बीजेपी में आए हैं.

Megaharam Gadhveer,  meghwal garhveer joins bjp
कांग्रेस के दलित नेता ने ज्वाइन की बीजेपी

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं. इसी के साथ नेता भी एक पार्टी से दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं. इसी कड़ी में चौहटन क्षेत्र के दलित कांग्रेस नेता एवं रिटायर्ड प्रोफेसर मेघाराम गढ़वीर ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल की उपस्थिति में उनको सदस्यता ग्रहण करवाई गई.

पढ़ें: टिकट वितरण में चूक हुई, निर्दलीय पार्षदों के संपर्क में है कांग्रेस : अमीन कागजी

चुनावी दौर में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं का दल बदलना आम बात हो गई है. आदुराम मेघवाल ने कहा कि मेघाराम गढ़वीर दलित नेता एवं रिटायर्ड प्रोफेसर हैं और यह कांग्रेस में कांग्रेस विचार विभाग के जिला अध्यक्ष हैं. बीजेपी की विचारधारा से प्रेरित होकर इन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है और आने वाले समय में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे.

मेघाराम गढ़वीर ने कहा पीएम मोदी के कामों से प्रभावित होकर शामिल हुआ भाजपा में

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. जिस तरह से लोग आगे आकर बीजेपी से जुड़ रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर जिला प्रमुख और प्रधान बनाएंगे.

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले मेघाराम गढ़वीर ने बताया कि पिछले कुछ सालों में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की साख दूसरे देशों में बड़ी है और जिस तरह से कड़े फैसले लेकर कार्य कर रहे हैं. इन्हीं बातों से प्रेरित होकर मैंने बिना किसी शर्त के बीजेपी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को मजबूत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.