ETV Bharat / state

बाड़मेर: बालोतरा में लापरवाही बरतने पर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता के लिए जारी हुआ आरोप पत्र

author img

By

Published : May 22, 2020, 1:51 PM IST

बालोतरा बाड़मेर न्यूज़, Charge sheet for Engineer
बालोतरा में अधिशासी अभियंता के लिए आरोप पत्र जारी

बाड़मेर के बालोतरा में पेयजल परिवहन में लापरवाही बरतने पर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता संजय जैन के लिए आरोप पत्र जारी हुआ है. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के मुताबिक पेयजल परिवहन का कार्य प्रांरभ नहीं होने के कारण सिणधरी, बालोतरा और सिवाना में लोगों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बालोतरा (बाड़मेर). पेयजल परिवहन कार्य में लापरवाही बरतने पर बालोतरा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता संजय जैन के लिए आरोप पत्र जारी किया गया है. ये आरोप पत्र राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) के अनुशासनिक कार्रवाई नियम 1958 के नियम 17 के तहत जारी किया गया है.

Death Anniversary of Rajiv Gandhi, बालोतरा बाड़मेर न्यूज़
बालोतरा में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

पढ़ें: यूपी सरकार को बिल भेजने पर बोले परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- झूठ की राजनीति कर रही बीजेपी

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बालोतरा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता संजय जैन ने अभाव वर्ष 2020 में सिणधरी, बालोतरा और सिवाना क्षेत्र में पेयजल परिवहन का कार्य प्रांरभ नहीं करवाया, जबकि पेयजल परिवहन के लिए दरों के निर्धारण के बाद अनुमोदन भी हो चुका था. सिणधरी, बालोतरा और सिवाना क्षेत्र उपखंड स्तरीय समिति द्वारा समस्याग्रस्त और अभावग्रस्त माने गए हैं और बालोतरा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी खंड में आते हैं.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने कोटा में फंसे बच्चों को यूपी की सीमा तक भेजने के बदले यूपी सरकार को भेजा 36 लाख का बिल

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के मुताबिक पेयजल परिवहन का कार्य प्रांरभ नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों में लोगों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की भंयकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए मांग की जा रही है. अधिशासी अभियंता संजय जैन का ये कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इसलिए उन्हें राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) के अनुशासनिक कार्रवाई नियम 1958 के नियम 17 के तहत आरोप पत्र जारी किया गया है.


बलिदान दिवस और आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
बाड़मेर के बालोतरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29 वीं पुण्य तिथि को बलिदान दिवस और आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया. यहां एक रिसोर्ट में सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभा आयोजित की गई. इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा कंप्यूटर क्रांति की नींव रखने, 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार दिलाने और स्थानीय निकायों में महिलाओं को विशेष स्थान दिलाने सहित उनकी कई उपलब्धियां बताई. विधायक मदन प्रजापत ने कार्यकर्ताओं से कोरोना काल में हर जरूरतमंद की मदद करने की बात भी कही. इस दौरान पूर्व सभापति रतन खत्री, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान और मॉडपुरा सरपंच डालू राम प्रजापत सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.