ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में जीत : सरहद के 146 निगहबानों की कोरोना से जंग...145 जवान जीते, एक की ब्लैक फंगस से मौत

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:15 PM IST

BSF Battle with Corona in Barmer
बीएसएफ के जवान कोरोना से जीते

बाड़मेर में करीब 50 डिग्री तापमान के बीच सरहद की निगहबानी करने वाले 146 जवान कोरोना से संक्रमित हुए. इनमें से 145 जवान रिकवर होकर ड्यूटी कर रहे हैं. जबकि एक जवान ने ब्लैक फंगस से लड़ते हुए दम तोड़ दिया.

बाड़मेर. सरहदी जिले बाड़मेर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के जज्बे को कोरोना नहीं डिगा पाया. कोविड-19 से निपटने के लिए सेक्टर मुख्यालय से सीमा चौकियों तक पुख्ता इंतजाम किए गए. मास्क एवं सेनेटाइजर के इस्तेमाल के साथ कड़ाई से गाइड लाइन की पालना का नतीजा बेहद सुखद रहा.

इसकी बदौलत सीमा सुरक्षा बल के जवान कोरोना के अटैक का करारा जबाव देने में सफल रहे. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते इसकी रोकथाम सीमा सुरक्षा बल के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. अवकाश से लौटने वाले जवानों एवं अधिकारियों के साथ किसी कार्य से बाजार अथवा सार्वजनिक स्थानों पर जाने वाले जवानों, परिजनों और बाहरी लोगों की कैम्पस में आवाजाही से संक्रमण का खतरा था.

BSF Battle with Corona in Barmer
सभी जवानों ने मास्क समेत सभी गाइड लाइन का किया पालन

इन सारे पहलूओं को भांपते हुए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कोविड-19 से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए. बीएसएफ का अधिकारी हो अथवा जवान, सबके लिए एक समान मापदंड निर्धारित किए गए. बाहर से लौटने वाले कार्मिकों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए. क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद ही संबंधित कार्मिक की सेवाएं ली गई.

बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगाने के साथ जवानों और उनके परिजनों को पाबंद किया गया कि बेहद आवश्यक होने अथवा चिकित्सकीय कार्य होने पर ही बाहर जाएंगे. गाइड लाइन की कड़ाई से पालना सेक्टर मुख्यालय से सीमा चौकी तक करवाई गई. इसके बेहतर नतीजे आने के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवान कोविड-19 को करारी मात देने में सफल रहे. जवानों को नींबू पानी, छाछ, दही उपलब्ध कराने के लिए योगाभ्यास करवाया गया.

पढ़ें- 1965 के 'महावीर' : दुश्मन सेना के 22 पैटन टैंक उड़ाने वाले ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह का देहावसान

बाड़मेर सेक्टर में 146 जवान संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार के मुताबिक बाड़मेर सेक्टर में 146 जवान कोविड-19 से संक्रमित हुए. गाइड लाइन की पालना एवं चिकित्सकीय उपचार से समस्त जवान को कोरोना को मात देने में सफल रहे. हालांकि यह दुखद पहलू यह भी रहा कि एक जवान की ब्लैक फंगस की वजह से मृत्यु हो गई. उप महानिरीक्षक कुमार के मुताबिक कोविड-19 से निपटने के लिए गाइड लाइन की कड़ाई से पालना करवाई जा रही है.

BSF Battle with Corona in Barmer
बार-बार हाथ धोए, कोविड गाइड लाइन का किया पालन

कोरोना को हराया, डयूटी पर लौटे

सीमा सुरक्षा बल के जवानों को देश सेवा के जज्बे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वे कोरोना को हराने के तत्काल बाद वापिस ड्यूटी पर लौटे. उन्होंने अपने घर जाने के बजाय देश सेवा को प्राथमिकता दी.

हर चुनौती से निपटने में सक्षम हैं जवान

सीमा सुरक्षा बल के जवानों के मुताबिक उनको इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है कि वे हर चुनौती से निपटने में सक्षम हैं. रेतीली आंधियों, 50 डिग्री तापमान, रात में सांप एवं बिच्छुओं का डर उनके हौसले को नहीं डिगा पाता है. जवान बताते हैं कि मौसम और हालात कैसे भी हों, उनके लिए देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है.

गाइड लाइन की पालना अनिवार्य

कोविड-19 से निपटने के लिए गाइड लाइन की पालना की अनिवार्यता से पालना करवाई गई. बाहर से आने वाले प्रत्येक कार्मिक के हाथों को सेनेटाइजर करवाने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग एवं ऑक्सजन लेवल जांच करने के बाद प्रवेश दिया गया. बाहर से कैम्पस में आने वाले वाहनों का सैनेटाइजेशन किया गया.

BSF Battle with Corona in Barmer
कोरोना को हराकर ड्यूटी पर लौटे जवान

कार्मिकों का वैक्सिनेशन

कोविड-19 से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल के समस्त कार्मिकों एवं उनके परिजनों का वैक्सिनेशन करवाया गया है. इसके लिए कैम्पस परिसर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.