ETV Bharat / state

Barmer Job fraud scandal: किसी ने मां के गहने तो किसी ने पत्नी के जेवर बेचे, पीड़ितों ने किया अपना दर्द बयां

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 6:06 PM IST

barmer latest news, Rajasthan Hindi News
ठगी का शिकार पीड़ित

जोधपुर सीआईडी में कार्यरत कांस्टेबल (Thug Motilal Vyas) मोतीलाल व्यास ने बाड़मेर में (Barmer Job fraud scandal) सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठग लिए. सरकारी नौकरी की आस में किसी ने मां के गहने बेचे तो किसी ने पत्नी के गहने बेच डाले.

बाड़मेर. जिले में युवाओं को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने (Barmer Job fraud scandal) मामला का सामने आया है. जोधपुर सीआईडी में कार्यरत कांस्टेबल मोतीलाल व्यास (Thug Motilal Vyas) ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों युवाओं से लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ितों का कहना है कि हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से ठगी की गई है. बाड़मेर में ऐसे ही दर्जनभर युवकों से लाखों रुपये हड़पने की शिकायतें मिली है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को जोधपुर से गिरफ्तार किया है.


आलम यह है कि कोर्ट में सरकारी नौकरी लगने की आस में किसी ने पत्नी के गहने बेचकर तो किसी ने सिलाई मशीन बेचकर कांस्टेबल को रुपये दिए. ठगी के शिकार हुए पीड़ितों ने अपना दर्द बयां किया है. कांस्टेबल मोतीलाल पर दर्जन भर लोगों से सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठगने का आरोप है.

पढ़ें- जयपुर: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी का मामला

पीड़ित जयराम दास सोनी ने बताया कि 2018 में कांस्टेबल मोतीलाल को कोर्ट में अपने बेटे सरकारी नौकरी लगवाने के लिए ₹375000 रुपये दिए थे. कांस्टेबल हमारे पास आया और कहा कि उनकी बड़ी अप्रोच है. कोर्ट में आपके बेटे को नौकरी लगवा दूंगा. हमसे कांस्टेबल ने ₹375000 ले लिए. उसके बाद ना तो नौकरी लगाई ना ही रुपये लौटाए. पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी ने सिलाई करके पैसा इकट्ठा किए थे. सोचा था कि बेटा की नौकरी लग जाएगी.

पीड़ितों ने सरकार से लगाई रुपये लौटाने की गुहार

पीड़ित भूराराम सोनी ने बताया कि उन्होंने पत्नी के जेवर बेचकर ₹175000 कांस्टेबल मोतीलाल को दिए थे, लेकिन उसके बाद कांस्टेबल मोतीलाल रोज नए-नए बहाने बनाता रहा. सरकारी नौकरी नहीं लगी. उन्होंने राज्य सरकार से कांस्टेबल मोतीलाल को नौकरी से बर्खास्त करने और रुपये लौटाने की मांग की है. बाड़मेर के कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि कांस्टेबल मोतीलाल के कब्जे से 65 हजार रुपये बरामद किए है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.